[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लॉ स्टूडेंट का आरोप-एग्जाम से उठाकर स्टाफ ने की मारपीट:बोला- करियर खराब करने की धमकी देकर आंसर शीट की जब्त, प्रिंसिपल ने कहा- नकल करते पकड़ा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

लॉ स्टूडेंट का आरोप-एग्जाम से उठाकर स्टाफ ने की मारपीट:बोला- करियर खराब करने की धमकी देकर आंसर शीट की जब्त, प्रिंसिपल ने कहा- नकल करते पकड़ा

लॉ स्टूडेंट का आरोप-एग्जाम से उठाकर स्टाफ ने की मारपीट:बोला- करियर खराब करने की धमकी देकर आंसर शीट की जब्त, प्रिंसिपल ने कहा- नकल करते पकड़ा

सीकर : सीकर के राजकीय पीजी लॉ कॉलेज में एग्जाम के दौरान नकल करते एक स्टूडेंट पकड़ा गया। कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने स्टूडेंट के खिलाफ उद्योग नगर पुलिस स्टेशन में नकल करने और स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज कराया है। स्टूडेंट ने एडमिनिस्ट्रेशन पर मारपीट करने की रिपोर्ट भी एसपी को दी है।

कुचामन सिटी (डीडवाना) के रहने वाले लॉ स्टूडेंट कैलाश चंद बागड़ा ने रिपोर्ट में बताया- वह सीकर के शहीद भगत सिंह लॉ कॉलेज का एलएलबी (सेकंड ईयर) का स्टूडेंट है। वह 7 अगस्त को अपने एग्जाम सेंटर गवर्नमेंट लॉ कॉलेज दासा की ढाणी (सीकर) में परीक्षा देने गया था। सुबह के एग्जाम के लिए 10:45 पर कॉलेज में एंट्री की, जिसके बाद वह अपनी सीट पर जाकर बैठ गया और आंसर शीट ले ली।

स्टूडेंट का आरोप- ऑफिस ले जाकर मारपीट की
स्टूडेंट का आरोप है कि एग्जाम से 15 मिनट पहले अचानक उसके पास कॉलेज स्टाफ के चार-पांच लोग आए और उसे खड़ा किया। स्टाफ चेकिंग करने लगा लेकिन उसके पास कुछ नहीं मिला। कॉलेज स्टाफ उसे हाथ पकड़कर ऑफिस में ले गया। ऑफिस में स्टाफ ने स्टूडेंट के साथ जमकर मारपीट की। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है।

करियर खराब करने की दी धमकी
आरोप है कि कॉलेज स्टाफ ने उसकी आंसर शीट भी जब्त कर ली और उसे रोल नंबर तक दर्ज करने नहीं दिए गए। कॉलेज का स्टाफ से उसे करियर खराब करने की धमकियां देने लगा और उसका वीडियो भी बना लिया। स्टूडेंट का कहना है कि घटना के बाद से वह मानसिक तनाव में है। अगर तनाव में सुसाइड करता है तो उसकी जिम्मेदारी लॉ कॉलेज की होगी।

प्रिंसिपल बोले- स्टाफ से अभद्र व्यवहार किया
वहीं मामले में लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डीएस थालोड़ का कहना है- स्टूडेंट एग्जाम में नकल करता पकड़ा गया था। स्टूडेंट के पास 6-7 नकल के पेज भी मिले हैं और इसके हाथों पर भी पेन की स्याही लगी हुई थी। स्टूडेंट से जब नकल करने के बारे में पूछा गया तो वह कॉलेज स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा और बार-बार धमकियां देने लगा। जिसके बाद कॉलेज स्टाफ ने स्टूडेंट के खिलाफ मामला दर्ज कराया। फिलहाल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में मामले का खुलासा हो जाएगा।

Related Articles