डीजे कारखाने से 1 लाख का सामान चोरी:ताले तोड़कर स्पीकर और होम थिएटर ले गए, मालिक को सुबह पता चला
डीजे कारखाने से 1 लाख का सामान चोरी:ताले तोड़कर स्पीकर और होम थिएटर ले गए, मालिक को सुबह पता चला

सीकर : सीकर के धोद थाना क्षेत्र में चोरों ने डीजे के कारखाने को निशाना बनाया। चोर यहां से करीब 1 लाख रुपए से ज्यादा का सामान चुरा कर ले गए। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
रूल्याना पट्टी निवासी राजकुमार ने बताया कि वह गांव सिहोट बड़ी में डीजे बनाने का काम करते हैं। रात को करीब 8 बजे वह अपना कारखाना बंद करके घर चले गए। सुबह जब जाकर देखा तो पीछे का ताला टूटा हुआ मिला। इसके अलावा कारखाने से 4 स्पीकर, होम थिएटर करीब 1 लाख रुपए से ज्यादा का समान गायब मिला। साथ ही गाड़ी की चाबी भी नहीं मिली। फिलहाल धोद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।