[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दंडवत करते नंगे पैर कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्रनेता:खून से लिखा लेटर सौंपा, भूख हड़ताल की दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़टोंकराजस्थानराज्य

दंडवत करते नंगे पैर कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्रनेता:खून से लिखा लेटर सौंपा, भूख हड़ताल की दी चेतावनी

दंडवत करते नंगे पैर कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्रनेता:खून से लिखा लेटर सौंपा, भूख हड़ताल की दी चेतावनी

टोंक : टोंक पीजी कॉलेज में धरना-प्रदर्शन के 5वें दिन एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन तेज करते हुए प्रशासन के सामने अपनी मांगें रखी। एबीवीपी के जिला संयोजक व कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष कॉलेज से दंडवत करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। उनके साथ आए अन्य छात्र कॉलेज खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करवाने समेत मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए साथ चल रहे थे।

कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के प्रतिनिधि को खून से लिखा अपना मांग पत्र सौंपते हुए चेतावनी दी 15 अगस्त तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उसके बाद कॉलेज से टेंट उठाकर वह कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और यही धरना देंगे। इससे पहले मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

ABVP के जिला संयोजक अजय डोई ने बताया कि उन्होंने अपने खून से लिखा मांग पत्र कलेक्टर के प्रतिनिधि को सौंपा है। उसने बताया कि कॉलेज ही नहीं, जिला प्रशासन भी उनकी मांगों को हल्के में लेकर मांगों को अनदेखा कर रहा है। अब आंदोलन तेज किया जाएगा। ज्ञात रहे कि 8 अगस्त से अतिक्रमण हटाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे एबीवीपी जिला संयोजक अजय डोई व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश देवंदा ने कॉलेज व छात्र हित की पांच सूत्रीय मांगे पूरे होने तक नंगे पांव रहने की घोषणा कर रखी है। सोमवार को आंदोलन को तेज करते हुए कॉलेज के खेल मैदान से अतिक्रमण हटवाकर चारदीवारी करवाने सहित पांच सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर दण्डवत करते कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

कलेक्टर को खून से लिखा ज्ञापन देने के लिए कार्यकर्ताओं ने पहले खून निकलवाया, फिर उससे ज्ञापन लिख कर कलेक्टर के नाम सौंपा।
कलेक्टर को खून से लिखा ज्ञापन देने के लिए कार्यकर्ताओं ने पहले खून निकलवाया, फिर उससे ज्ञापन लिख कर कलेक्टर के नाम सौंपा।

पहले खून निकलवाया, फिर लिखा ज्ञापन
कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन को छात्र नेताओं ने अपने खून से लिखा है। इसके लिए पहले छात्र नेताओं खून निकलवाया है। मांग पत्र में प्रमुख रूप से कॉलेज के खेल मैदान से अतिक्रमण हटवाकर चारदीवारी करवाने, कॉलेज परिसर स्थित रविंद्र उद्यान का सौंदर्यकरण करवाने, रिक्त व्याख्याता, शारीरिक शिक्षक (पीटीआई), पुस्तकालय अध्याक्ष (लाइब्रेरियन) एलडीसी-यूडीसी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी खाली पदों को भरने, कॉलेज व कैंटीन भवन के साथ ही जर्जर पुस्तकालय भवनो का पुनर्निर्माण करवाने व एनसीसी छात्रों के लिए फायरिंग रेंज की व्यवस्था करवाने की मांग की है।

कल से भूख हड़ताल पर बैठेंगे
छात्रों का कहना था कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो मंगलवार से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भूख हड़ताल शुरु कर देंगे। वही बुधवार को कॉलेज परिसर धरना स्थल पर ही सद्बुद्धि यज्ञ करेंगे। इसके साथ ही अगर प्रशासन उनकी मांगों को लेकर अनसुना करता है तो 15 अगस्त के बाद वह उनका धरना कलेक्ट्रेट पर होगा।

Related Articles