देश भक्ति के नारों से गुंजा शहर:सैनिक स्कूल के छात्रों ने तिरंगा रैली निकाली, शहीदों की याद में देशभक्ति के नारे लगाए, हर घर तिरंगा अभियान
देश भक्ति के नारों से गुंजा शहर:सैनिक स्कूल के छात्रों ने तिरंगा रैली निकाली, शहीदों की याद में देशभक्ति के नारे लगाए, हर घर तिरंगा अभियान

झुंझुनूं : हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज सुबह सैनिक स्कूल के छात्राओं द्वारा शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। प्रिंसिपल अनुराग महाजन ने हरी झंडी दिखाकर राजकीय जेपी जानू स्कूल से तिरंगा रैली को रवाना किया। तिरंगा रैली में सैनिक स्कूल के 300 छात्राओं सहित स्टाफ शामिल हुए। भारत माता की जय के नारों के साथ राजकीय जेपी जानू स्कूल से शुरू हुई।

तिरंगा रैली राजकीय बीडीके अस्पताल, रोडवेज बस डिपो, कलेक्ट्रेट सर्किल से होते हुए शहीद स्मारक पर सम्पन्न हुई। रैली में स्टुडेंट्स का देश भक्ति जोश देखने योग्य था। झुंझुनूं शहर देशभक्ति की भावनाओं से ओत-प्रोत नजर आया।

प्रिंसिपल अनुराग महाजन ने बताया कि आजादी अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर रैली निकाली गई। रैली में विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावनाओं का भावनात्मक रूप देखने काबिले-तारीफ था। इस दौरान रैली में सैकड़ों छात्रा शामिल हुए।