किरोड़ीलाल मीणा ने सोशल मीडिया पर फिर लिखा- कैबिनेट मिनिस्टर:बारिश से बिगड़े हालात का जायजा लेने के लिए निकले, अधिकारियों से भी बात की
किरोड़ीलाल मीणा ने सोशल मीडिया पर फिर लिखा- कैबिनेट मिनिस्टर:बारिश से बिगड़े हालात का जायजा लेने के लिए निकले, अधिकारियों से भी बात की

जयपुर : राजस्थान सरकार की कैबिनेट से इस्तीफा दे चुके किरोड़ीलाल मीणा ने एक बार फिर मंत्री पद संभालने के संकेत दिए है। किरोड़ीलाल मीणा ने आज अपने सोशल मीडिया बायो (एक्स) पर एक बार फिर खुद को कैबिनेट मिनिस्टर बताया हैं। इस्तीफा देने के बाद किरोड़ी ने अपने बायो से कैबिनेट मिनिस्टर हटा दिया था। उस पर केवल एमएलए सवाई माधोपुर लिखा हुआ था।
पिछले दो दिनों से किरोड़ी लगातार प्रदेश में आपदा प्रबंधन की स्थिति का जायजा ले रहे थे। रविवार को किरोड़ी ने आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों से प्रदेश की स्थिति के बारे में वार्ता की थी। वहीं, आज वे पूर्वी राजस्थान के कई जिलों मे जलभराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए भी निकले हुए हैं।
आज वे महवा (दौसा), वैर (भरतपुर), श्रीनगर (बूंदी), बयाना (भरतपुर) ,हिण्डौन (करौली), करौली, गंगापुरसिटी (सवाई माधोपुर) , सवाई माधोपुर में अतिवृष्टि के कारण जलभराव वाले इलाकों के दौरे पर हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर भी दी थी।

पिछले दो दिन से फिर सक्रिय थे किरोड़ी
दरअसल, किरोड़ीलाल मीणा ने लोकसभा चुनावों में दौसा सीट नहीं जीतने पर मंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही थी। चुनाव परिणाम में बीजेपी दौसा लोकसभा सीट हार गई। इसके बाद किरोड़ीलाल मीणा ने सीएम भजनलाल शर्मा को अपना इस्तीफा भेज दिया। इसका खुलासा खुद किरोड़ी ने 4 जुलाई को जयपुर में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए किया था। इसके बाद से ही किरोड़ी विभाग का कामकाज नहीं देख रहे थे।

मदन राठौड़ ने भी कल दे दिए थे संकेत
सोमवार को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के किरोड़ी के जल्द कामकाज संभालने के बयान के बाद इन सियासी चर्चा को बल मिला था। मदन राठौड़ ने प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि किरोड़ीलाल मीणा जल्द ही मंत्री पद का कामकाज संभालेंगे। मेरी उनसे बात हुई है। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं उन्हें मनाने में कामयाब हो जाऊंगा। उन्होंने भावनात्मक रूप से मंत्री पद से इस्तीफा दिया था। इसे स्वीकार नहीं किया गया है। न ही इसे स्वीकार किया जाएगा।