[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘जूते भीग जाएंगे’ बयान पर भाटी-पारख में बयानबाजी:MLA बोले-मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ूंगा; पूर्व विधायक का जवाब-मानसिंक संतुलन खो चुके


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

‘जूते भीग जाएंगे’ बयान पर भाटी-पारख में बयानबाजी:MLA बोले-मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ूंगा; पूर्व विधायक का जवाब-मानसिंक संतुलन खो चुके

'जूते भीग जाएंगे' बयान पर भाटी-पारख में बयानबाजी:MLA बोले-मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ूंगा; पूर्व विधायक का जवाब-मानसिंक संतुलन खो चुके

पाली : पाली शहर से कांग्रेस विधायक भीमराज भाटी शनिवार को कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति का जायजा लेने निकले थे। इस दौरान सुंदर नगर विस्तार इलाके में भरा पानी दिखाने एक महिला ने साथ चलने की गुहार लगाई तो विधायक ने जूते भीगने की बात कही। वीडियो सामने आने के बाद भाटी ने पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख पर साजिश के आरोप लगा दिए। इसके बाद दोनों नेताओं की बयानबाजी सामने आई है।

शनिवार को पाली शहर के सुंदर नगर विस्तार इलाके में दौरा करते विधायक भीमराज भाटी।
शनिवार को पाली शहर के सुंदर नगर विस्तार इलाके में दौरा करते विधायक भीमराज भाटी।

पूर्व विधायक पर आरोप- कुछ नहीं किया, इसलिए शहर डूब रहा है

शनिवार रात विधायक भीमराज भाटी ने दो वीडियो जारी किए। इनमें पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख के पर आरोपों की जड़ी लगा दी। जूते वाले बयान के वीडियो को लेकर उन्होंन कहा- यह ज्ञानचंद पारख के चेलों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इससे कुछ नहीं होगा। मैं जीतकर आया हूं। जनता के दिलों पर राज करता हूं। पारख 25 साल MLA और एक बार नगर परिषद चेयरमैन रहे, लेकिन कुछ काम नहीं किया। इसलिए शहर डूब रहा है।

वीडियो में उन्होंने पूर्व विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा- पारख ने अपने चेले सरकारी टीचर रमेश से वीडियो वायरल करवाया। टीचर के खिलाफ कार्रवाई करूंगा। सरकारी टीचर होकर नेतागिरी करता, उसे किसने यह अधिकार दिया।

पाली शहर में मिशन स्कूल के पीछे कॉलोनी में भरा पानी।
पाली शहर में मिशन स्कूल के पीछे कॉलोनी में भरा पानी।

पारख 5 बार विधायक रहे एक बार चेयरमैन रहे। 30 साल राज किया। कोई काम नहीं किया इसलिए आज शहर आज भी बरसात के दिनों में डूब रहा है। वे फैक्ट्री वालों से चंदा लेते हैं, उन्हें खूब लूटा। ये चंदा मामा चुनाव हारने के बाद भी चंदा लेते हैं। लाख रुपए चंदा कोई देता है तो फेंक देते हैं। अपने अभियान के कारण वे चुनाव हारे। ​​​​​​​

चेलों से वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करवाने से कुछ नहीं होगा। मैं जनता के दिल में राज करता हूं इसलिए 9 चुनाव हार कर भी उन्हें हराया है। अपनी सीमा में रहो। मैंने वीडियो वायरल शेयर करना शुरू कर दिया तो मुंह दिखाने के लायक नही रहोंगे।​

पारख कांग्रेस की फूट के कारण जीते थे। अब उन्हें पार्षद भी नहीं बनने दूंगा। अपने घर के आगे पारख ने अभी भी विधायक का बोर्ड ही लगा रखा है। अभी भी सपने आते हैं कि वे विधायक हैं। लगता है कि पूर्व विधायक लिखने में उन्हें शर्म आती है। ​​​​​​​

उन्होंने भूमाफियों के साथ मिलकर नदी नालों की भूमि पर प्लाट काटे। रामदेव रोड पर नाड़ी की जमीन पर जीएसएस, मंदिर, सामुदायिक भवन बनवा दिए। इससे बरसाती पानी में क्षेत्र की बस्तियों में भर रहा है। वे 5 बार विधायक रहे लेकिन विधानसभा में कुछ नहीं बोले। सिर्फ नींद लेते रहे और गुटखा खाते हैं। मैंने जनता के मुद्दे विधानसभा में उठाए।

पूर्व विधायक का जवाब- मानसिक संतुलन खो बैठे हैं

जवाब देते हुए पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा- लगता है कि भाटी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। मैं इस तरह की बयानबाजी नहीं करता। जनता जानती है कौन कितना काम कर रहा है। वे जनता की सहानुभूति से विधायक बने हैं। एक विधायक होकर इस तरह के गैर जिम्मेदारना जबाव देते हैं कि पानी में जाऊंगा तो मेरे जूते भीग जाएंगे। मेरे जूतों की हालत देखो तो 6 दिन में खराब हो गए। पानी में उतरा हूं, पैदल भी चला हूं।

पाली में जलजमाव की स्थिति का जायजा लेते पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख। (मोबाइल लिए हुए)
पाली में जलजमाव की स्थिति का जायजा लेते पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख। (मोबाइल लिए हुए)

आपदा में कोई छुट्‌टी नहीं होती। भाटी अपने अंदर देखें कि आपदा में किसने कितना काम किया है। 26 साल पहले मैं चेयरमैन पद से हट गया था। कांग्रेस के भी बोर्ड रहे। भाटी खुद कुछ काम नहीं करते सिर्फ आरोप लगाते हैं।

हिम्मत है तो विधानसभा में अतिक्रमण का मुद्दा उठाएं और अतिक्रमण हटवाएं। आम लोगों के मकान पानी से गिरे हुए हैं और वे कहते हैं कि मेरे जूते भीग जाएंगे। मैं छह दिन से पानी में घूम रहा हूं। मेरे जूतों की हालत देख लीजिए। प्रशासन और सरकार पूरी ताकत से लगी हुई है कि ताकि लोगों को राहत मिल सके।

Related Articles