[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गाड़ी का शीशा तोड़कर 9 लाख रूपए चोरी:गाड़ी में सीट के नीचे रखे थे पैसे,युवक ने सुबह देखा तो उड़े होश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

गाड़ी का शीशा तोड़कर 9 लाख रूपए चोरी:गाड़ी में सीट के नीचे रखे थे पैसे,युवक ने सुबह देखा तो उड़े होश

गाड़ी का शीशा तोड़कर 9 लाख रूपए चोरी:गाड़ी में सीट के नीचे रखे थे पैसे,युवक ने सुबह देखा तो उड़े होश

सीकर : सीकर के नेछवा इलाके में गाड़ी का शीशा तोड़कर 9 लाख रुपए की चोरी करने का मामला सामने आया है। युवक धर्मशाला में रुका था। सुबह जब उसने देखा तो गाड़ी का शीशा टूटा मिला। अब युवक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

हनुमानगढ़ के भादरा निवासी समीर ने नेछवा पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपनी कोच राजबाला, दोस्त राहुल और सज्जन कुमार के साथ भादरा से 5 अगस्त को राजगढ़ के लिए निकला। राजगढ़ पहुंचने के बाद कोच राजबाला ने समीर के पिता के कृषि भूमि के सौदे के 9 लाख रुपए प्राप्त कर लिए। कोच ने समीर को बताया कि मैंने पैसों को कपड़े में लपेटकर कार की कंडक्टर साइड सीट के नीचे रख दिए।

इसके बाद सभी खाटूश्याम और सीकर के सालासर मंदिर में दर्शन करने के लिए गए। उस वक्त सभी वहां रात को फतेहाबाद धर्मशाला में रुके। तब कोच राजबाला ने कहा कि पैसे कार में ही रहने दो। धर्मशाला में पैसे चोरी हो सकते हैं। इसलिए समीर ने पैसे गाड़ी में ही रहने दिए। सुबह जब समीर ने 4:20 बजे गाड़ी को देखा तो गाड़ी का ड्राइवर साइड का कांच टूटा हुआ था। फिर समीर ने यह बात अपनी कोच को बताई। समीर और उसके साथियों ने काफी तलाश की लेकिन पैसों का कुछ भी पता नहीं चल पाया। इसके बाद अब समीर ने नेछवा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।

Related Articles