[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी में छठे दिन सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी:जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर, भर्ती में प्राथमिकता देने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी में छठे दिन सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी:जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर, भर्ती में प्राथमिकता देने की मांग

पिलानी में छठे दिन सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी:जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर, भर्ती में प्राथमिकता देने की मांग

पिलानी : सफाई कर्मचारी भर्ती में आरक्षण के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के आह्वान पर पिलानी विद्या विहार नगर पालिका के सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, जमादार, ऑटो टिपर सहित समस्त स्थायी एवं अस्थायी कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन आज लगातार छठे दिन भी जारी रहा। सफाई कर्मचारियों के झाडू डाउन आन्दोलन के चलते शहर में चारों तरफ कचरे के ढेर नजर आने लगे हैं।

आन्दोलनरत सफाई कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संगठन रमेश कुमार ढेण्डवाल कहना है कि जब तक राज्य सरकार सफाई कर्मचारीयों की भर्ती से आरक्षण को पूरी तरह ख़त्म नहीं करेगी, और उनकी अन्य मांगें नहीं मानी जाएंगी, तब तक झाडू डाउन आन्दोलन जारी रहेगा। सफाई कर्मचारियों में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि राज्य सरकार ने अभी तक उनकी मांग पर वार्ता को लेकर कोई पहल नहीं की है।

आपको बता दें कि सफाई कर्मचारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल के छठे दिन अब नगरपालिका क्षेत्र में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं और नालियां भी कचरे से अटी पड़ी है।

सोशल एक्टिविस्ट दिलीप सिंह बागड़ी का कहना है कि बारिश के मौसम में कचरे की वजह से आम जनता का गलियों और बाजारों में निकलना दूभर हो गया है। गंदगी की वजह से बीमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। राज्य सरकार को शीघ्र सफाई कर्मचारियों की हड़ताल को तुड़वाने के लिए पहल करनी चाहिए, अन्यथा हालात और विषम हो सकते हैं।

छठे दिन धरने पर ये रहे मौजूद
धरने पर आज अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव संगठन रमेश कुमार ढेण्डवाल, महेंद्र जमादार, पंकज पंवार, कमल,अरूण, सज्जन, राहुल, रणजीत, माया गुज्जर, आशा, रेणु, सुनीता, गुड्डी, मुन्नी, भरत, राधेश्याम, सोनू, ओमप्रकाश, रणजीत, बलबीर, सुरेश, बुद्धराम, तीजा, आरती, विमला,सुनीता, बल्केश, राजकुमारी, श्यालाल ड्राइवर आदि मौजूद रहे।

Related Articles