खेतड़ी में चिकित्सा विभाग की कार्रवाई:निजी लैब संचालकों को दिए नोटिस, कहा-7 दिन में पूरी करें कमी
खेतड़ी में चिकित्सा विभाग की कार्रवाई:निजी लैब संचालकों को दिए नोटिस, कहा-7 दिन में पूरी करें कमी

खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही लैबोरेटरी पर शनिवार को चिकित्सा विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। इस दौरान तीन लैबोरेटरी पर अनियमितता मिलने पर नोटिस जारी किए गए है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यदि सात दिन में निरीक्षण के दौरान मिली कमियों में सुधार नहीं किया गया, तो चिकित्सा विभाग की ओर से सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
बीसीएमओ डॉ हरीश यादव ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से लैबोरेटरी का संचालन करने को लेकर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य कर रखा है। इसके बावजूद भी कुछ लोग बिना रजिस्ट्रेशन के लैबोरेटरी का संचालन कर रहे हैं, जो सरकार के नियमों के खिलाफ है। सरकार की ओर से पूर्व में भी निर्देश जारी कर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा गया था, लेकिन किसी भी लैबोरेटरी संचालन ने रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया और धड़ल्ले से लैब का संचालन कर रहे हैं। निजी लैबोरेटरी संचालकों की ओर से जांच के नाम पर की जा रही मनमानी को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से भी राज्य सरकार के निर्देशानुसार रजिस्ट्रेशन करवाने तथा बिना रजिस्ट्रेशन चल रही लैबोरेटरी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर संबंधित ब्लॉक में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा निजी लैबोरेटरी की जांच की जाएगी। इस दौरान कोई भी अनियमितता मिलने पर नोटिस जारी किया जाएगा। यदि सात दिन में अनियमितता को दूर नहीं किया गया तो लैबोरेटरी को सीज कर दिया जाएगा।
चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा गोठड़ा पीएचसी व खेतड़ीनगर में चल रही विनायक, शारूण व करूणा लैबोरेटरी की जांच की गई। इस दौरान रजिस्ट्रेशन व अन्य अनियमितता पाए जाने पर तीनों लैबोरेटरी संचालक को नोटिस जारी किए गए है। बीसीएमओ डॉ. यादव ने हिदायत दी कि यदि सात दिन में अनियमितता दूर नहीं की तो लैबोरेटरी को सीज किया जाएगा।
चिकित्सा विभाग द्वारा किए गए निरीक्षण से खेतड़ी ब्लॉक के निजी लैबोरेटरी संचालकों में हड़कंप मच गया। फिलहाल खेतड़ी ब्लॉक में 20 से अधिक लैब बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही है। इस दौरान टीम में बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, आरआरटी प्रभारी डॉ महेंद्र सैनी आदि शामिल थे।