बिसाऊ : गांगियासर के जेजे राउमावि विद्यालय में स्टाफ ने एलईडी भेंट की। प्रधानाचार्य नवीन गढ़वाल ने बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की अध्यापन में रुचिकर बनाने, ऑनलाइन कंटेंट उपलब्ध व सीसीटीवी के संचालन के लिए एलईडी की आवश्कता थी। समस्त स्टाफ ने विद्यायल को एलईडी भेंट की है। फरियाद अली, मुराद अली, पूनम, अनुराधा, संतोष, प्रियंका, नीरज शर्मा, योगेश कुमार, इब्राहिम, मो. राशिद, छोटूराम, प्रकाशचंद्र, रमेश चंद्र, दीनदयाल, विमला, दयानंद गढ़वाल, हरीश शर्मा, शीशराम, इंद्रा देवी, ज्योति, आरिफ, दिनेश जोशी मौजूद रहे।