चार जून को बिजली के हाई वोल्टेज के कारण करंट लगने से हुई थी मौत
करंट से युवक की मौत मामले में परिजनों ने मुआवजे के लिए तहसीलदार को दिया ज्ञापन

नवलगढ़ : करंट से युवक की हुई मौत के मामले में उसके परिजनों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन देकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया है कि खिरोड़ निवासी फारूख का पुत्र साहिल टायर पंक्चर निकालने का काम करता था। चार जून को दोपहर में बिजली के हाई वोल्टेज के कारण उसे करंट लग गया था जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में गोठड़ा थाने में मर्ग दर्ज करवाकर पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक के परिवार में साहिल (मृतक) के अलावा अन्य कोई व्यक्ति कमाने वाला नहीं है इससे उसकी मौत से परिवार पर रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो गया है। सरकार की ओर से आर्थिक सहायता का प्रावधान है, लेकिन अभी तक मृतक के परिवार को कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है। इसलिए मृतक के परिवार को सरकार के प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिलवाया जाए। परिवार के लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर में करंट से आसपास की दुकानों तथा प्याऊ में करंट दौड़ रहा था
जिसकी सूचना बिजली निगम के टोल फ्री नंबर पर सुबह साढ़े नौ बजे दी गई थी, लेकिन कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने उनकी मांग की तरफ ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन करेंगे। इस मौके पर अयूब अली, फारुक अली, युवा नेता नरेंद्र कड़वाल, युवा नेता विजयपाल मलौवा, शहजाद, महबूब, इरशाद, नदीम, शोयब, विकास, सचिन, आसिफ अली, मो. वसीम, जाफर, कृष्ण शर्मा, सुनील शर्मा, योगेश कुमार, रमेश, श्रवणसिंह, अजय कुमार, मुश्ताक खां आदि मौजूद थे।
पिता की किडनी खराब
मृतक साहिल के पिता फारुक की किडनी खराब होने पर 20 साल का साहिल पढ़ाई के साथ टायर ट्यूब की दुकान संभालने लगा था। खिरोड़ के साहिल का सपना था कि वह फौजी बने, लेकिन घर की जिम्मेदारी और बीमार पिता को संभालने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ टायर पंक्चर की दुकान पर काम करने लगा। चार जून रोज की तरह साहिल टायर की दुकान पर गया, लेकिन करंट आने की वजह से उसकी मौत हो गई। साहिल के घर की स्थिति खराब बहुत खराब है, साहिल एकमात्र परिवार का गुजारा चलाने वाला था। उसके पिता की महीने की 20 से 25 हजार रुपए की दवा आती है, उनकी किडनी खराब है। नौ महीने पहले साहिल की दादी ने साहिल के पिता को किडनी दी।