चिड़ावा की लाडली अचला शर्मा बनी हॉकी कोच:ट्रेनिंग पीरियड में छत्तीसगढ़ की टीम को बनाया उपविजेता
चिड़ावा की लाडली अचला शर्मा बनी हॉकी कोच:ट्रेनिंग पीरियड में छत्तीसगढ़ की टीम को बनाया उपविजेता

चिड़ावा : चिड़ावा में ब्राह्मणों की ढाणी की लाडली बेटी इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर अचला शर्मा हॉकी कोच बन गई हैं। अचला के मार्गदर्शन व प्रवर्तक डॉ. गणेश चेतीवाल ने बताया कि स्पोर्ट्स एकेडमी ऑफ इंडिया बैंगलोर के अंतर्गत अचला शर्मा ने हॉकी कोच के लिए अपने इंटर्नशिप काल के अंतर्गत राजनंद गांव छत्तीसगढ़ में हॉकी टीम को ट्रेनिंग दी।
जूनियर नेशनल टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ में 21 से 29 जुलाई 2024 को आयोजित हुआ था। उन्होंने अपनी टीम को कड़े संघर्ष और मेहनत के दौरान ब्रॉन्ज मेडल दिलवाया। इसके साथ ही सूरत में आयोजित सब जूनियर नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में भी अपनी टीम को मेडल दिलवाया।
बलबीर शर्मा की पुत्री अचला ब्राह्मण की ढाणी चिड़ावा की मूल निवासी हैं। अचला बचपन से ही मेधावी व खेल जगत में अत्यधिक रुचि रखने वाली रही हैं। प्रारंभिक शिक्षा गांव स्तर पर ही हुई। इसके बाद शिक्षा और खेल में अपनी मेहनत के बल पर अचला ने कई बार नेशनल और इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया। अब कोच बन कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगी।