महिला एथलीट ने थार सवार को पीटा : बैक लेते हुए स्कूटी से टच हुई थी SUV; कॉलर पकड़कर चांटे मारे, पति को बुलाया
महिला एथलीट ने थार सवार को पीटा : बैक लेते हुए स्कूटी से टच हुई थी SUV; कॉलर पकड़कर चांटे मारे, पति को बुलाया

सीकर : बैक लेते हुए थार स्कूटी से टकराई तो महिला एथलीट ने SUV सवार को नीचे उतार कर पीटना शुरू कर दिया। एथलीट ने गिरेबान पकड़कर युवक को नीचे उतारा और चांटे मारे। युवक माफी मांगता रहा लेकिन, महिला ने अपने पति को बुला लिया और पीटना जारी रखा। मामला सीकर के उद्योग नगर थाने का कृष्णा रेजीडेंसी का है। पूरी घटना यहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। उद्योग नगर थाना हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। मामले में जांच कर रहे हैं।

SUV बैक लेते समय टकराई थी
पुलिस को दी रिपोर्ट में राजेश (24) निवासी सूरजगढ़ (झुंझुनूं) ने दी है। इसमें बताया- वह सीकर में कृष्णा रेजीडेंसी नवलगढ़ रोड, पर किराए से रहता है। वह यहां टैक्सी चलाता है। 30 जुलाई की शाम करीब 7 बजे अपनी थार गाड़ी लेकर कृष्णा रेजीडेंसी के अंदर जा रहा था। उसी समय सामने से वाहन आ जाने के कारण उसने गाड़ी रोक ली। तभी पीछे से एक स्कूटी आई जिस पर पर दो महिलाएं सवार थीं। महिलाओं ने स्कूटी गाड़ी के पीछे रोक ली। सामने कार होने की वजह से युवक ने अपनी थार गाड़ी को पीछे किया तो महिलाओं के स्कूटी के साथ गाड़ी मामूली टच हो गई।
जिसके बाद स्कूटी चलाने वाली महिला भागीरथी देवी स्कूटी से उतरी और युवक का गिरेबान पकड़ कर उसे गाड़ी से नीचे उतार कर उसके साथ मारपीट की। महिला जोर-जोर से गाली-गलौज करते हुए युवक को उसका गिरेबान पकड़कर सोसाइटी में ले आई और मारपीट करती रही।

पति को बुलाकर पिटवाने का आरोप
रिपोर्ट में राजेश ने बताया- वह बार-बार हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा लेकिन, महिला ने उसकी एक नहीं सुनी। महिला ने फोन कर अपने पति को भी बुला लिया। महिला के पति ने मौके पर पहुंच कर युवक के हाथ पकड़ लिए और उसकी पिटाई की गई।
आरोप है कि महिला ने छीना झपटी करते हुए युवक के गले में पहनी सोने की चेन भी तोड़ ली। युवक के साथ मारपीट होते हुए देखकर सोसाइटी में काफी भीड़ जुट गई। राजेश का कहना है कि इस संबंध में उसने उद्योग नगर थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

पति ने कहा- नेशनल एथलीट रह चुकी पत्नी
पुलिस को दी रिपोर्ट में भागीरथी देवी ने बताया कि वह कृष्ण रेजीडेंसी में अपनी स्कूटी पर जा रही थी। उसके आगे-आगे काले रंग की थार गाड़ी चल रही थी। कुछ दूरी पर जाकर थार गाड़ी ने अचानक से ब्रेक लगाए और गाड़ी पीछे करने लगा। बार-बार स्कूटी का हॉर्न दे रही थी लेकिन, थार सवार युवक ने कोई ध्यान नहीं दिया। बैक लेते हुए स्कूटी में टक्कर मार दी। महिला का आरोप है कि उसे जान से मारने की नीयत से उस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद उसने अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की। पति चिमनलाल ने बताया कि भागीरथी शादी नेशनल एथलीट रह चुकीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये युवक आए दिन यहां आवारागर्दी करते हैं। सोसाइटी का माहौल खराब कर रखा है।

गिरेबान पकड़कर मारे चांटे
वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही थार सवार ने SUV को पीछे लिया तो स्कूटी गिर गई। इसके बाद एक महिला सीधे थार के ड्राइविंग सीट के पास गई और युवक को पकड़कर चांटे मारती हुई नजर आती है। युवक खुद का बचाव करता नजर आता है। 4 मिनट के वीडियो में महिला युवक की कॉलर पकड़कर चांटे मारती नजर आ रही है।