[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आरोपियों को लेकर जाती स्कार्पियो ​​​​​​​ने कार को मारी टक्कर:पुलिसकर्मियों पर भड़की वकील, लोगों ने पूछा- प्राइवेट गाड़ी में कैसे कोर्ट लेकर जा सकते?


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आरोपियों को लेकर जाती स्कार्पियो ​​​​​​​ने कार को मारी टक्कर:पुलिसकर्मियों पर भड़की वकील, लोगों ने पूछा- प्राइवेट गाड़ी में कैसे कोर्ट लेकर जा सकते?

आरोपियों को लेकर जाती स्कार्पियो ​​​​​​​ने कार को मारी टक्कर:पुलिसकर्मियों पर भड़की वकील, लोगों ने पूछा- प्राइवेट गाड़ी में कैसे कोर्ट लेकर जा सकते?

जोधपुर : एससी-एसटी एक्ट मामले में गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट लेकर जा रही स्कार्पियो ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में वकील की कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद कार सवार वकील बिफर गई। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवती तेज स्पीड में कार चलाने को लेकर उलाहना देती नजर आ रही है।

पुलिसकर्मियों से ये भी पूछा कि, प्राइवेट गाड़ी में आरोपियों को कैसे ले जाया जा रहा है? हादसा जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में आज दोपहर 3 बजे का है।

हादसे में कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी अनुसार स्कॉर्पियो सरदारपुरा चिल्ड्रन पार्क सर्किल के पास से पावटा जा रही थी। उसमें जोधपुर ग्रामीण की पुलिस शेरगढ़ से एससी-एसटी एक्ट के एक मामले के दो आरोपियों को लेकर कोर्ट जा रही थी। स्कॉर्पियो सर्किल के पास पास घुमाव के दौरान सामने से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद कार चला रही युवती कोमल (वकील) ने हंगामा कर दिया। कार से नीचे उतरकर स्कार्पियो चालक पर गुस्सा होने लगी। स्कार्पियो में पुलिस कॉन्स्टेबल को देखकर आस-पास के लोग भी गुस्सा गए।

हादसा देखकर भड़के लोग
इस पर पुलिसकर्मी ने कहा कि किसी आरोपी को पेश करने के लिए ग्रामीण पुलिस यहां आई थी। इस पर लोग भड़क गए। उन्होंने पुलिस से पूछा कि प्राइवेट गाड़ी में आरोपियों को पेश करने के लिए कैसे ले जाया जा सकता है। हालांकि काफी देर तक युवती, स्कार्पियो चालक और पुलिस कॉन्स्टेबल के बीच बहस होती रही। चालक ने युवती की कार को ठीक करवाने का वादा किया। इसके बाद मामला शांत हुआ। स्कार्पियो पंचर होने पर प्राइवेट टैक्सी से आरोपियों को कोर्ट ले जाया गया।

स्कॉर्पियो भी हादसे के बाद पंचर हो गई।
स्कॉर्पियो भी हादसे के बाद पंचर हो गई।

युवती ने पुलिसकर्मियों को दिया उलाहना
मामले का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें युवती तेज स्पीड में कार चलाने को लेकर उलाहना देते नजर आ रही है। युवती कह रही है कि इतनी तेज स्पीड में कार चलाते हो, तुम्हें शर्म आती है, मेरी कार पलटी खा गई। अब उसकी कार कौन ठीक करवाएगा। उन्होंने कार ठीक नहीं करवाई की तो किसी को नहीं छोड़ेगी।

हादसे के बाद बड़ा सवाल उठ रहा है कि पुलिस को सरकारी गाड़ी मिलने के बावजूद प्राइवेट गाड़ी में आरोपियों को कोर्ट लेकर क्यों जा रही थी। इस मामले में शेरगढ़ थाना अधिकारी का पक्ष जानने के लिए कई फोन किए लेकिन, उनका फोन स्विच ऑफ था।

Related Articles