[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में कलराज मिश्र का विदाई पर हुआ नागरिक अभिनंदन:समारोह में भावुक हुए कलराज मिश्र; बोले- इस प्यार और स्नेह को जीवनभर याद रखूंगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़देशराजस्थान

जयपुर में कलराज मिश्र का विदाई पर हुआ नागरिक अभिनंदन:समारोह में भावुक हुए कलराज मिश्र; बोले- इस प्यार और स्नेह को जीवनभर याद रखूंगा

जयपुर में कलराज मिश्र का विदाई पर हुआ नागरिक अभिनंदन:समारोह में भावुक हुए कलराज मिश्र; बोले- इस प्यार और स्नेह को जीवनभर याद रखूंगा

जयपुर : राजस्थान प्रदेश की जनता ने मुझे अभूतपूर्व प्यार और स्नेह दिया है। मुझे अपने सार्वजनिक जीवन में एक लंबा सफर तय करने का अवसर मिला। मैं विधायक रहा, सांसद रहा, केन्द्रीय मंत्री रहा लेकिन राजस्थान की जनता ने राज्यपाल के रूप में जो अपनापन दिया वो अविस्मरणीय है और इस प्यार, स्नेह का जीवन भर याद रखूंगा। राजस्थान प्रदेश के लोग जिस किसी को भी चाहते हैं, तो उसे पूरा अपनाते हैं। मैं जब राज्यपाल बनके राजस्थान में आया तो प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, मंदिरों और प्रमुख संस्थानों में जाने का अवसर मिला। यहां जो अपनापन और मान सम्मान मिला और मेरे जीवन की धरोहर है। ये विचार शुक्रवार होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहे।

संस्कृति युवा संस्था और जयपुर नागरिक अभिनन्दन समारोह समिति की और से आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में जयपुर की सामाजिक, नागरिक, व्यापारिक एवं धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी बडी संख्या में एकत्रित हुए और 100 से अधिक संस्थाओं ने कलराज मिश्र का अभिनन्दन, स्मृति चिन्ह, शॉल, दुपट्टा, माला पहनाकर किया। साथ ही संविधान पार्क की प्रसंशा की।

इस अवसर पूर्व मंत्री और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कलराज मिश्र ने अभूतपूर्व कार्य किया है। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि कलराज मिश्र ने अपने कार्यकाल में प्रदेश की जनता को भरपूर स्नेह और सम्मान दिया साथ ही कोविड के समय अभूतपूर्व काम किया। कलराज मिश्र ने संविधान पार्क की स्थापना राजभवन में और प्रत्येक विश्वविद्यालय में कर अभूतपूर्व कार्य किया है। साथ ही सबसे अधिक दीक्षांत समारोह आपके कार्यकाल में हुए। जयपुर की 100 से ज्यादा संस्थानों ने कलराज मिश्र का नागरिक अभिनन्दन किया।

Related Articles