[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दलित टीचर की हत्या पर सीकर में आक्रोश:माकपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, बोले- प्रदेश में क्राइम के साथ बिजली-पानी सहित कई समस्या


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशराजस्थानसीकर

दलित टीचर की हत्या पर सीकर में आक्रोश:माकपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, बोले- प्रदेश में क्राइम के साथ बिजली-पानी सहित कई समस्या

दलित टीचर की हत्या पर सीकर में आक्रोश:माकपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, बोले- प्रदेश में क्राइम के साथ बिजली-पानी सहित कई समस्या

सीकर : राजस्थान में दलित टीचर की तलवार से गर्दन काटकर हत्या करने के विरोध और बिजली कटौती, पेयजल, वीसीआर, मनरेगा सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर माकपा ने सीकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। माकपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुर्दाबाद के नारे लगाए। इससे पहले ढाका भवन से लेकर कल्याण सर्किल होते हुए आक्रोश रैली निकाली।

माकपा के जिला सचिव किशन पारीक ने बताया- राजस्थान में एक दलित टीचर की तलवार से गर्दन काटकर सरेआम हत्या कर दी जाती है लेकिन सरकार उस पर चुप बैठी है। भाजपा सरकार गुंडो को संरक्षण देने का काम कर रही है और राजस्थान में क्राइम चरम सीमा पर है। यह हमारे प्रदेश को शर्मसार करने वाली बात है।

बिजली कटौती लोग परेशान
पारीक ने कहा कि भयंकर गर्मी व उमस के बाद भी ग्रामीण इलाकों में बिजली के कटौती जा रही है, जिसे आमजन को भारी परेशान झेलनी पड़ रही है। सीकर सहित जिलेभर में पेयजल की भारी किल्लत भी बनी हुई है। लोग पीने के पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन आमजन की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

किशन पारीक ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 11 दिनों के अंदर सरकार ने उनकी मांगों की और कोई ध्यान नहीं दिया तो आने वाली 12 अगस्त को सभी एसडीएम कार्यलयों पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। माकपा अपने हक की लड़ाई लड़ेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।

Related Articles