नीमकाथाना कलेक्ट्रेट पर एसएफआई का प्रदर्शन:जिले की सभी कॉलेज में एनसीसी खुलवाने, महिला कॉलेज में साइंस और कॉमर्स के मास्टर कोर्स शुरू करने की मांग
नीमकाथाना कलेक्ट्रेट पर एसएफआई का प्रदर्शन:जिले की सभी कॉलेज में एनसीसी खुलवाने, महिला कॉलेज में साइंस और कॉमर्स के मास्टर कोर्स शुरू करने की मांग

नीमकाथाना : नीमकाथाना 5 सूत्रीय मांगों को लेकर एसएफआई ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। मांगो को लेकर कलेक्टर शरद मेहरा को शिक्षा मंत्री के ज्ञापन सौंपा। स्टूडेंट्स ने छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का एलान करने की मांग की।
जिला महासचिव विक्रम यादव ने बताया कि जिला कमेटी के नेतृत्व में एसएफआई तहसील कमेटी नीमकाथाना ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिले की सभी कॉलेजों कि समस्याओं को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के नाम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। मांग की गई कि जिले की सभी कॉलेज में एनसीसी की शुरुआत की जाए, जिले की सबसे बड़ी कमला मोदी गर्ल्स कॉलेज में साइंस और कॉमर्स में PG संचालित की जाए साथ ही कला वर्ग में भी हिन्दी साहित्य, राजनीति विज्ञान, इतिहास, गृह विज्ञान आदि विषयों में ग स्वीकृत करवाया जाए जिससे स्टूडेंट्स को UG के बाद पीजी के लिए अन्य किसी संस्थान में भारी भरकम फीस का बोझ न झेलना पड़े।
विक्रम यादव ने बताया कि जिले में स्थित सोसाइटी एक्ट की सभी कॉलेज का पूर्ण सरकारी करण किया जाए, बबाई में स्थित राजकीय कन्या कॉलेज में महिला स्टाफ की नियुक्ति की जाए, कमला मोदी गर्ल्स कॉलेज में पुस्तकालय अध्यक्ष ओर शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति की जाए। जिला अध्यक्ष विष्णु नायक ने बताया कि राजस्थान सरकार जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव की तारीखों की घोषणा करें ताकि छात्र संघ चुनाव राजनीति की प्राथमिक सीढ़ी है और छात्रसंघ चुनाव से युवाओं को राजनीति में आने का मौका मिलता है।
यह रहे मौजूद।
जिला अध्यक्ष विष्णु नायक, जिला सचिव विक्रम यादव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन सैनी, तहसील अध्यक्ष जितेंद्र यादव, तहसील महासचिव साधना सिंघल, संयुक्त सचिव किरण सैनी, विजेंद्र ओला, सुनीता सैनी, मुस्कान मीणा, चिंटू जांगिड़, कशिश, रवीना, वीरेंद्र गुर्जर, कृष्णा, प्रमोद, गजेंद्र, प्रियंका सहित स्टूडेंट्स मौजूद रहे।