पाली : स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। जिस स्कूल बस से बच्चा घर लौटा था उसी के टायरों के नीचे कुचल गया। ये दर्दनाक हादसा मासूम की मां के सामने ही हुआ। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
हादसा पाली के सोनाई लाखा में मंगलवार दोपहर का है।पुलिस ने बताया कि कार्तिक (5) पुत्र हड़मानराम पटेल मोरिया गांव के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। मंगलवार दोपहर को स्कूल बस से उतरकर व मां की ओर दौड़ा। इसी दौरान ड्राइवर ओमसिंह ने बस स्टार्ट कर आगे बढ़ा दी। जिससे बस के पहियों के नीचे मासूम आ गया। गंभीर घायल को परिजन हॉस्पिटल ले गए, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
10 दिन पहले ही शुरू किया था स्कूल जाना
4 भाई-बहनों में सबसे छोटे कार्तिक का 10 दिन पहले ही स्कूल में एडमिशन हुआ था। उसके स्कूल से वापस आने के टाइम पर उसकी मां गेट पर ही खड़ी रहती थी। मां को देखते ही कार्तिक दौड़ कर उसे पास जाता था। मंगलवार को भी कार्तिक दौड़ कर मां के पास जा रहा था। इस दौरान बस ड्राइवर ने उसे चपेट में ले लिया।
घटना के बाद से मासूम की मां लीलादेवी का रो-रो कर बुरा हाल है। उसे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उसकी आंखों के सामने उसके लाडले को स्कूल बस ने कुचल दिया और वह कुछ नहीं कर पाई। वह बार-बार कार्तिक का नाम लेकर रो रही है। बोलती है कि मेरा बेटा कार्तिक कहां है उसे लेकर आओ।
मृतक के दादा ने करवाई थाने में रिपोर्ट
घटना को लेकर मृतक कार्तिक के दादा लुम्बाराम पुत्र पेमाराम ने रोहट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले में रोहट थाने के SHO निरंजन प्रताप सिंह ने कहा कि घटना के बाद आरोपी बस छोड़ फरार हो गया था। जिसे बाद पकड़ लिया गया है।