[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भोले बाबा का किया दुग्धाभिषेक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भोले बाबा का किया दुग्धाभिषेक

भोले बाबा का किया दुग्धाभिषेक

खेतड़ीनगर : केसीसी के सनातन धर्म मंदिर स्थित चिन्ताहरण शिवालय मे सावण के द्वितीय सोमवार को शिव दुग्धाभिषेक किया गया। शिव भक्त सुरेश रोहिला व कृष्णा रोहिला के सौजन्य से अभिषेक पारीक व प्रियंका पारीक की मुख्य यजमानी मे पंडित गोविन्द शर्मा व विमल शर्मा ने विधिवत रूप से मंत्रोचारण करवाकर दुग्धाभिषेक करवाया। इस दौरान पूनम जाट ने बाबा को 11 किलो दुध की ठंडाई का भोग लगाया।

इस अवसर पर श्याम सिंह चौहान, रमेश कुमार, राजेश, बनवारी यादव, गोपाल मात्रा, उतम सोलंकी, प्रत्यक्ष, सुभाष राजोरिया, रंजना, मुकेश, नीलम चौहान, अंशिका, कोयली देवी, मंजू शर्मा, सुशीला मीणा आदि श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Related Articles