[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कड़ी मेहनत और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ो कामयाबी तुम्हारे कदम चूमेगी : शमीम बानो(आरएएस)


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

कड़ी मेहनत और लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ो कामयाबी तुम्हारे कदम चूमेगी : शमीम बानो(आरएएस)

सीकर में हुआ मंसूरी (तेली) समाज का चौथा प्रतिभा सम्मान समारोह : समारोह में 120 प्रतिभाओं के सम्मान सहित समाज से कुरीतियों का खात्मा करने पर हुआ मंथन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : मंसूरी वेलफेयर संस्थान सीकर की ओर से हर साल की तरह इस बार भी रविवार को एक्सीलेंस नॉलेज सिटी केंपस में मंसूरी (तेली) समाज का चौथा प्रतिभा सम्मान समारोह शमीम बानो (आरएएस) के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। समारोह में शिक्षा, खेल, दीनी तालीम व समाज सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाली लगभग 120 प्रतिभाओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र व बेग देकर सम्मानित किया गया। समारोह में इस वर्ष कक्षा 10 में 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहने वाले छात्र सईक पुत्र अब्दुल लतीफ व कक्षा 12 में 99 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहने वाली छात्रा अमरीन गौरी पुत्री मुस्तफा गौरी, मंड्रेला दोनों प्रतिभाओं को संस्थान की ओर से 21-21 हजार ओर इस वर्ष समाज से हाफिजे कुरआन बनने वाले दो बच्चों को 11-11 हजार रूपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि शमीम बानो मंसूरी (आरएएस) ने अपने उद्बोधन में कहा कि कामयाबी चाहते हो तो अभी से अपना लक्ष्य निर्धारित व कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ो कामयाबी तुम्हारे कदम चूमेगी। उन्होंने कहा कि लड़कियों को घरों से बाहर निकाल कर उच्च शिक्षा दिलाएं और उन्हें प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए तैयार करें। मौलाना मोहम्मद जुबैर मंसूरी ने दुनियावी तालीम के साथ-साथ दीन की तालीम को जरूरी बताया। मोटिवेशनल स्पीकर आकिब सिरोहा ने कहा कि खुद को कभी भी कमजोर न समझें। व्यक्ति अगर दृढ़ निश्चय के साथ कड़ी मेहनत करे तो संसाधनों का अभाव होने पर भी अपनी मंजिल प्राप्त कर सकता है। सिरोहा बच्चों के बेहतरीन मुस्तकबिल को लेकर उनके परिजनों से रूबरू हुए ओर उनको सफलता के टिप्स बताए। यासीन बहलीम ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ इंसानियत के लिए काम करने की बात कही। समारोह में सीकर सांसद अमराराम चौधरी भी पहुंचे और उन्होंने मंसूरी वेलफेयर संस्थान के शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की ओर समाज के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

तेली महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सफी देहलवी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिरादरी के नाम पर सियासत मत करना वरना बिखर जाओगे। उन्होंने कहा कि समाज में अगर इंकलाब चाहते हो तो तालीम, बिजनेस ओर आपसी एकता को मजबूत करो। आपस में बिखराव ही हमारी नाकामयाबी का सबब है। महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आरको ने कहा कि कौम के लोग मिलकर बच्चों के मुस्तकबिल के लिए सोचें ओर कमजोर तबके के बच्चों के लिए कोचिंग व हॉस्टल की व्यवस्था कर उन्हें उच्च शिक्षा दिलवाने में उनकी मदद करें। महापंचायत के संरक्षक व पूर्व मंत्री अशरफ अली खिलजी ने कौम के लोगों से आपसी नफरत व फूट मिटाकर एक जाजम पर आने की बात कही। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों के हॉस्टल की तामीर के लिए सरकारी मदद का इंतजार न करें। कौम के लोग मिलकर बच्चों के भविष्य को देखते हुए जल्द से जल्द हर जिले में हॉस्टल निर्माण के लिए काम शुरू करें।

समारोह में सीकर, जयपुर, नागौर, झुंझुनूं सहित प्रदेश भर के लगभग 57 गांवों के मंसूरी समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। समारोह में आए अतिथियों की ओर से मंसूरी समाज में तालीम को बढ़ावा देने, समाज में फैली कुरीतियों का खात्मा करने ओर समाज को एक जाजम पर लाने के लिए विशेष मंथन किया गया।

संस्थान के कोषाध्यक्ष नवाब तगाला ने संस्थान के वर्षभर का लेखा-जोखा पेश किया। सचिव अयूब गहलोत ने संस्थान का प्रतिवेदन पढ़कर आगामी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संस्थान के अध्यक्ष सिराजुद्दीन मंसूरी ने समारोह में आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मुस्लिम वेलफेयर संस्थान के सदस्यों ने समारोह में आए कौम के लोगों की बेहतरीन खिदमत कर उनका दिल जीत लिया।

Related Articles