चूरू : जिले के सरदारशहर स्थित सरदारशहर एग्री एनर्जी प्रा. लि. में सोमवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम एवं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से क्रमशः सुविधा समागम एवं निधि आपके निकट 2.0 का आयोजन किया गया। ईएसआईसी डीसीबीईओ शाखा प्रबंधक नरेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यशाला में ईएसआईसी व ईपीएफओ से संबंधित शिकायतों का निवारण किया गया।
उन्होंने ईएसआईसी की ओर से चलाए जा रहे आधार सिडिंग अभियान एवं ईएसआई से मिलने वाले बीमारी हितलाभ, निःशक्तता हितलाभ, आश्रितजन हितलाभ, प्रसूति हितलाभ, चिकित्सा हितलाभ सहित योजनाओं की जानकारी दी व शिकायतों का निवारण किया। ईएसआईसी डीसीबीईओ आईएमओ प्रभारी डॉ मनीष गुप्ता ने मेडिकल सुविधा की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में सुविधा समागम एवं निधि आपके निकट प्रत्येक महीने की 27 तारीख को या अवकाश रहने पर अगले कार्य दिवस को आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर ईपीएफओ प्रवर्तन अधिकारी केएम वर्मा, ईपीएफओ झुंझुनूं शाखा प्रबंधक महेश चौधरी ने ईपीएफओ स्कीम, केवाईसी अपडेट आदि योजनाओं की जानकारी दी।