[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में गोशाला समिति की बैठक:पांच बीघा भूमि के चारों ओर लगेगा जाल, परिसर को किया जाएगा हरा भरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में गोशाला समिति की बैठक:पांच बीघा भूमि के चारों ओर लगेगा जाल, परिसर को किया जाएगा हरा भरा

खेतड़ी में गोशाला समिति की बैठक:पांच बीघा भूमि के चारों ओर लगेगा जाल, परिसर को किया जाएगा हरा भरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के ढाणी बाढान की जमवाय माता केशव गोशाला में रविवार को समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ठेकेदार चंदगीराम ढाका की अध्यक्षता में हुई बैठक में गोशाला का विस्तार करते हुए चारा डीपो बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में गोशाला समिति अध्यक्ष श्रीराम शेखावत ने गोशाला का वार्षिक लेखा जोखा सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया और गोशाला हित के लिए विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।

ठेकेदार चंदगीराम ढाका ने बताया कि गोशाला में चारा डीपो बनाने की अति आवश्यकता है। बरसात के समय चारा खराब हो जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में भामाशाह लोगों को प्रेरित कर गोशाला में जल्द ही चारा डीपो बनाया जाए। इसके अलावा पांच बीघा भूमि के चारों तरफ लोहे का जाल लगाकर परिसर को हरा भरा किया जाएगा।

बैठक के दौरान गोशाला समिति के सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर सघन पौध रोपण गोशाला परिसर में किया गया। उन्होंने बताया कि पीपल ,अमरुद, निम, सिस्टम पापड़ी गुलमोहर सिरसम सहित फलदार एवं छायादार 200 पौधों का पौधा रोपण किया गया। इस दौरान गोशाला समिति के सदस्यों ने उनके परवरिश करने की जिम्मेदारी ली।

उन्होंने बताया कि गोशाला समिति के सदस्यों ने पौधे में पानी डलवाने के लिए सहयोग राशि भी एकत्रित की। ठेकेदार चंदगीराम ढाका और गोशाला अध्यक्ष श्रीराम सिंह शेखावत ने पौधे लगाने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधा रोपण बहुत जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन काल में कम से कम पांच पेड़ अवश्य लगाने चाहिए।

इस दौरान उन्होंने गोशाला समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। इस मौके पर गोशाला सचिव शिवराज सिंह, पूर्व सरपंच अमर सिंह झाझडिया, सूबेदार मेजर सत्यरूप पायल, लक्ष्मण सिंह शेखावत, सूबेदार सनीपाल सिंह, सूबेदार पृथ्वी सिंह, सूबेदार, भंवर सिंह, सूबेदार रोहतास, इंद्र सिंह शेखावत, गजराज सिंह, छगन सिंह, सुरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, हनुमान सिंह, रोहताश शेखावत, सज्जन सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles