कुम्हार ने बसा दिया मूर्तियों से बना पूरा गांव! जीवंत प्रतिमाएं देखकर दंग हो जा रहे लोग
कुम्हार ने बसा दिया मूर्तियों से बना पूरा गांव! जीवंत प्रतिमाएं देखकर दंग हो जा रहे लोग
कोलकाता : कलाकार अपनी कला को साधना और कड़े परिश्रम से जागृत करता है. हम एक पल में उनकी मेहनत को देखकर अच्छा या बुरा होने की घोषणा कर देते हैं मगर ये नहीं जानते कि उन्हें उस कला को हासिल करने में कितना वक्त लगा होगा. इन दिनों मूर्तिकारों की कला से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके द्वारा बनाई गई कमाल की प्रतिमाएं नजर आ रही हैं. अच्छा या बुरा ये तो देखने वालों की नजरों में है मगर इन मूर्तियों (Village made of mud statues viral video) को देखकर आप इनसे नजरें नहीं हटा पाएंगे, क्योंकि इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये सभी प्रतिमाएं जीवंत हैं.
ट्विटर यूजर डॉ. ममता सिंह ने हाल ही में एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें मूर्ति (mud statue village video) से बना पूरा का पूरा गांव नजर आ रहा है. मिट्टी के बर्तन (utensils made of mud), सामान और प्रतिमाएं हमारे आसपास अक्सर देखने को मिल जाती हैं मगर उन्हें बनाना बेहद मुश्किल काम है. इस वीडियो में जितनी प्रतिमाएं दिखाई दे रही हैं उन्हें देखकर तो आपको लगेगा जैसे ये किसी इंसान के लिए कर पाना असंभव है मगर सच तो ये है कि इन्हें इंसानों ने ही बनाया है.
कलकत्ता के एक कुम्हार ने मूर्ति का पूरा गांव बसा दिया, केवल सांसे देना भूल गया। इतना अच्छा विडियो मैंने पहले कभी नहीं देखा, आप भी देखिए।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Part-1 pic.twitter.com/xlBjGaapbz— Dr. Mamata R. Singh (@mamatarsingh) September 21, 2022
Part-2
Video & text via WA (pls tag for credit 🙏) pic.twitter.com/njoGeDrDJh— Dr. Mamata R. Singh (@mamatarsingh) September 21, 2022
कुम्हार ने बसा दिया मूर्तियों का गांव
वीडियो में एक पूरा गांव नजर आ रहा है. महिलाएं, पुरुष, बैल से खेत जोतते लोग, बच्चे, चक्की चलाती माएं और उनके पास रोते उनके बच्चे. फैली हुई जगह पर मूर्तिकारों ने गांव का खूबसूरत दृश्य दिखाया है. सभी मूर्तियों को कपड़े पहनाए गए हैं और उनके चेहरे के एक्सप्रेशन असलियत के लग रहे हैं. वीडियो के सात ममता सिंह ने लिखा है- “कलकत्ता के एक कुम्हार ने मूर्ति का पूरा गांव बसा दिया, केवल सांसे देना भूल गया. इतना अच्छा विडियो मैंने पहले कभी नहीं देखा, आप भी देखिए.”
कोलकाता की नहीं हैं मूर्तियां
वीडियो में दिख रही मूर्तियां तो खूबसूरत लग रही हैं मगर उनके साथ जो दावा किया गया वो सही नहीं लग रहा है. मूर्तियों में नजर आ रही महिलाओं ने मराठी अंदाज में साड़ियां पहनी हैं. ऐसे में ये मूर्तियां कोलकाता की तो नहीं लग रही हैं. कमेंट सेक्शन में भी लोगों ने भी इन मूर्तियों की जगह के अलग-अलग दावे किये हैं. कई लोगों ने कहा कि ये सिद्धागिरी म्यूजियम का है जो कोल्हापुर में स्थित है. वहीं कुछ लोगों ने दावा किया है कि ये मूर्तियां कर्नाटक की है.