[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाकिस्तानी युवती से शादी करने वाले युवक के खिलाफ केस:पहली पत्नी बोली- वो लड़की जासूस है, गैर-कानूनी तरीके से इंडिया पहुंची


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़भादराराजस्थानराज्यहनुमानगढ़

पाकिस्तानी युवती से शादी करने वाले युवक के खिलाफ केस:पहली पत्नी बोली- वो लड़की जासूस है, गैर-कानूनी तरीके से इंडिया पहुंची

पाकिस्तानी युवती से शादी करने वाले युवक के खिलाफ केस:पहली पत्नी बोली- वो लड़की जासूस है, गैर-कानूनी तरीके से इंडिया पहुंची

भादरा/चुरू : पाकिस्तानी युवती से शादी करने वाले युवक व उसके परिवार के खिलाफ पहली पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है। पहली पत्नी का आरोप है कि उसने अपने गहने बेचकर पति को विदेश में बिजनेस खुलवाया, लेकिन वह बेवफा निकला। उसने मुझे और मेरे दो बच्चों को छोड़ दिया।

उसने पाकिस्तानी युवती को पाक जासूस बताते हुए कहा कि वो लड़की गैर-कानूनी तरीक से इंडिया आई है और वह जासूस है। दरअसल, पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली युवती मेहविश (33) चूरू के पिथिसर के रहमान (35) से शादी करने के बाद शनिवार को अपना ससुराल देखने चूरू पहुंची थी। युवक अभी कुवैत में है। मेहविश 45 दिन का टूरिस्ट वीजा लेकर भारत आई है।

रहमान की पहली पत्नी फरीदा बानो अपने बच्चों के साथ।

पहली पत्नी ने दर्ज कराया केस
थानाधिकारी हनुमाना राम बिश्नोई ने बताया कि भादरा निवासी फरीदा बानो (29) ने बताया है कि उसकी शादी 17 मार्च 2011 में चूरू जिले के पिथिसर गांव के रहने वाले रहमान खान (35) के साथ हुई थी। शादी के बाद से 8 साल की बेटी और 4 साल का बेटा है।

शादी के कुछ समय बाद रहमान विदेश चला गया। रहमान के बिजनेस के लिए उसने अपने पीहर फोन करके मदद मांगी, जिसके बाद उसने अपने, अपनी भाभी और परिवार की ज्वेलरी बेच दी। इनसे जो पैसे मिले वो पति को दिए। करीब 1 साल पहले रहमान के पाकिस्तानी महिला से शादी करने के बारे में पता चला तो मैंने इसका विरोध किया।

फरीदा ने बताया कि पति रहमान, देवर सलीम खान, ननद जुबैदा, सास जैतुन और ससुर अली मोहम्मद पर दहेज के लिए भी प्रताड़ित करते थे। इससे परेशान होकर करीब 6 महीने पहले वो अपनी पीहर आ गई।

रहमान अपनी दूसरी पत्नी पाकिस्तान के साथ। दोनों ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी अपलोड किए हैं।
रहमान अपनी दूसरी पत्नी पाकिस्तान के साथ। दोनों ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी अपलोड किए हैं।

ट्रिपल तलाक का भी आरोप
फरीदा बानो ने बताया कि पति रहमान ने उसे फोन पर तीन बार तलाक-तलाक कहा। रहमान ने कहा कि मैंने दूसरा निकाह पाकिस्तान की लड़की मेहविश (33) से कर लिया है। उसे जल्द ही गैर-कानूनी रूप से भारत भेज दूंगा।

फरीदा ने बतया कि 26 जुलाई को मैंने मोबाइल में वीडियो देखा कि कुछ लोग एक पाकिस्तानी को रहमान की पत्नी बताकर भारत में प्रवेश करा रहे हैं।

फरीदा ने कहा कि कि उसको संदेह कि युवती को गैर-कानूनी तरीके से भारत में प्रवेश करवाया गया है। वह पाकिस्तान की जासूस भी हो सकती है। फरीदा ने भारत सरकार से अपने और अपने बच्चों के लिए न्याय की मदद मांगी है। फरीदा के पिता ने सरकार से न्याय मांगा है।

यह खबर भी पढ़ें:-

दो बच्चों के पिता से इश्क कर बैठी पाकिस्तान की मेहविश, वाघा बार्डर से चुरू पहुंची; हरकत में पुलिस

Related Articles