[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दो बच्चों के पिता से इश्क कर बैठी पाकिस्तान की मेहविश, वाघा बार्डर से चुरू पहुंची; हरकत में पुलिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

दो बच्चों के पिता से इश्क कर बैठी पाकिस्तान की मेहविश, वाघा बार्डर से चुरू पहुंची; हरकत में पुलिस

Love Story: पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली 25 साल की मेहविश और राजस्थान के चूरू के रहमान के बीच इश्क हो गया। फिर क्या था मेहविश अपने सारे बंधन तोड़कर चूरू के पिथिसर गांव निवासी दो बच्चों के पिता रहमान से ऑनलाइन निकाह कर लिया।

चूरू : पाकिस्तान के लाहौर की मेहविश चूरू जिले के पीथिसर गांव पहुंची। मेहविश के गांव में पहुंचते ही हड़कंप मच गया। युवती की उम्र 25 साल बताई जा रही है। वहीं, प्रेमी युवक का नाम रहमान है। युवक फिलहाल कुवैत में काम करता है। रहमान पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। जिसके प्यार को पाने के लिए युवती यहां पर आई और ऑनलाइन निकाह कर लिया।

पाकिस्तान की युवती को चूरू के युवक से प्यार हो गया। दोनों ने पहले वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शादी की। फिर सऊदी अरब के मक्का में निकाह कर लिया। दोनों ने शादी के बाद की रील सोशल मीडिया पर शेयर की। युवती 45 दिनों के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है। वाघा बॉर्डर पर पहुंचे ससुराल वाले शनिवार को उसे घर लेकर आए।

पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली मेहविश (33) ने चूरू के रतननगर के गांव पिथिसर के दो बच्चों के पिता रहमान (35) से शादी की। मेहविश और रहमान की यह दूसरी शादी है। दोनों के पहले से ही दो-दो बच्चे हैं। ​​​​​​

मेहविश ने बताया- वह लाहौर की रहने वाली है। जब 2 साल की थी तो मां का निधन हो गया था। करीब 15 साल पहले उसके पिता जुल्फीकार का भी निधन हो गया था। 12 साल पहले वह अपनी बहन साहिमा के पास इस्लामाबाद आ गई थी। उसने 2 महीने तक ब्यूटी पार्लर पर काम सीखा। वह पिछले 10 साल से ब्यूटी पार्लर चला रही है।

साल 2006 में बादामी बाग के एक व्यक्ति से शादी हुई थी। उसके पहले पति से दो बेटे हैं, जिनकी उम्र 12 साल और 7 साल है। पहले पति उसका साल 2018 में तलाक हुआ था। पति ने दूसरी शादी कर ली थी।

2020 में रहमान से इमो पर हुई जान पहचान
मेहविश ने बताया कि जब वह अकेले जिंदगी बिता रही थी उस वक्त उसकी इमो पर जान पहचान चूरू के गांव पिथिसर निवासी 30 वर्षीय रहमान से हुई। दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे और इनका प्यार परवान चढ़ने लगा। महविश ने अपने बहन और बहनोई से बातचीत कर रहमान को शादी के लिये प्रपोज कर दिया। प्रपोज करने के तीन दिन बाद साल 2022 में मेहविश ने रहमान से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए शादी कर ली। इस वक्त रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय कर रहा था। साल 2023 में मेहविश उमरा गई जहां रहमान भी पहुंच गया और दोनों ने मक्का में निकाह कर लिया।

मेहविश के रतननगर पहुंचने पर थाने में उसके पासपोर्ट और कागजों की जांच की गई।
मेहविश के रतननगर पहुंचने पर थाने में उसके पासपोर्ट और कागजों की जांच की गई।

दो बच्चों का पिता रहमान, पत्नी से चल रहा विवाद

चूरू के रतन नगर थाना अंतर्गत गांव पिथिसर का रहने वाला रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है। दो भाइयों में रहमान बड़ा है उसका छोटा भाई सलीम गांव में ही रहता है जो खेती-बाड़ी और परचून की दुकान चलाता है। रहमान का पिता अली शेर पशुपालक और खेती-बाड़ी करता है। रहमान की शादी साल 2011 में भादरा के फरीद के साथ हुई थी। रहमान के दो बच्चे हैं। शादी के बाद रहमान की अपनी पत्नी से अनबन हो गई। फिलहाल फरीदा अपने पीहर भादरा में रह रही है।

2023 में चला परिवार को दूसरी शादी का पता

रहमान ने वर्ष 2023 में उम्र के दौरान लाहौर की मेहविश निकाह कर लिया था लेकिन इसके बाद रहमान और महविश ने अपने दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर डाली तब परिवार के लोगों को पता लगा कि रहमान ने दूसरी शादी कर ली है। दोनों ने इंस्टा पर अपनी निकाह के बाद की रील भी बना रखी है जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुकी है।

प्रपोज करने के 3 दिन बाद 16 मार्च 2022 में मेहविश ने रहमान से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शादी कर ली। उस वक्त रहमान कुवैत में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय कर रहा था। साल 2023 में मेहविश उमराह करने गई, जहां रहमान भी पहुंच गया और दोनों ने मक्का में निकाह कर लिया।

बाघा बॉर्डर पहुंचे ससुराल के लोग
महविश ने बताया कि वह इस्लामाबाद से 25 जुलाई की शाम 7:00 बजे अपने परिवार के साथ रवाना हुई थी। परिवार के लोग उसे बाघा बॉर्डर पर अकेला छोड़कर चले गए जहां पाकिस्तान सेना और भारतीय सेना ने उसके दस्तावेजो की जांच पड़ताल की। मेहविश 45 दिनों के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है। सरहद पर खड़े ससुराल के लोग उसे निजी वाहन से लेकर रवाना हुए और फिर सरदारशहर में एक रात रुककर उसे गांव पिथिसर ले आये।

रतननगर एसएचओ ने की गहनता से पूछताछ
जब ससुराल के लोग महविश को रतन नगर थाना लेकर आए तब थाना अधिकारी जयप्रकाश ने महावीर से गहनता से पूछताछ की और उसके पासपोर्ट, वीजा आदि दस्तावेजों की जांच की। जब पासपोर्ट मैं लगी फोटो देखकर थानाधिकारी ने कहा कि क्या यह फोटो तुम्हारी है तो महविश ने जवाब दिया पाकिस्तान की सरकार झूठ नहीं बोलती यह फोटो मेरी है। तब उसने अपना मास्क उतार कर चेहरा दिखाया।

2023 में परिवार को दूसरी शादी का पता चला
शादी के बाद रहमान और मेहविश ने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डाली, तब परिवार के लोगों को पता लगा कि उसने दूसरी शादी कर ली है। दोनों ने इंस्टा पर निकाह के बाद की रील भी बना रखी थी।

वाघा बॉर्डर पहुंचे ससुराल के लोग
मेहविश ने बताया- वह इस्लामाबाद से 25 जुलाई की शाम 7 बजे अपने परिवार के साथ रवाना हुई थी। परिवार के लोग उसे वाघा बॉर्डर पर छोड़कर चले गए। पाकिस्तान और भारतीय सेना ने उसके डॉक्युमेंट की जांच की। मेहविश 45 दिनों के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है। सरहद पर खड़े ससुराल के लोग उसे निजी वाहन से गांव पिथिसर ले आए।

चूरू के रतननगर थाने में थानाधिकारी के सामने मास्क उतारती मेहविश।
चूरू के रतननगर थाने में थानाधिकारी के सामने मास्क उतारती मेहविश।

फोटो पर शक होने पर मास्क उतार कर दिखाया
ससुराल के लोग मेहविश को रतन नगर थाना लेकर आए। थानाधिकारी जयप्रकाश ने मेहविश से पूछताछ की और उसके पासपोर्ट, वीजा की जांच की। जब पासपोर्ट में लगी फोटो देखकर थानाधिकारी ने कहा कि क्या यह फोटो तुम्हारी है तो मेहविश ने जवाब दिया, पाकिस्तान की सरकार झूठ नहीं बोलती, यह फोटो मेरी है। तब उसने अपना मास्क उतार कर चेहरा दिखाया।

रहमान और मेहविश की फोटोज…

रहमान और मेहविश ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।
रहमान और मेहविश ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।
रहमान और मेहविश पहले से शादीशुदा थे। मेहविश का पहले पति से तलाक हो चुका है। रहमान का पत्नी से विवाद चल रहा है।
रहमान और मेहविश पहले से शादीशुदा थे। मेहविश का पहले पति से तलाक हो चुका है। रहमान का पत्नी से विवाद चल रहा है।
रहमान और मेहविश ने सऊदी अरब के मक्का में साल 2023 में शादी की थी।
रहमान और मेहविश ने सऊदी अरब के मक्का में साल 2023 में शादी की थी।

Related Articles