जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : खेतड़ी उपखंड के दुधवा में रविवार को सड़क के शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि मुलाराम, जिले सिंह थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच राजबाला ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने दुधवा पंचायत की लीलवा की ढाणी में 30 लाख रुपए की लागत से डेढ़ किलोमीटर तक बनाई जाने वाली सड़क का विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि दुधवा पंचायत की लीलवा की ढाणी में आज तक सड़क नहीं बनने से यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसको लेकर बजट सत्र में राज्य सरकार के समक्ष मांग रखकर डेढ़ किलोमीटर की सड़क बनाने की स्वीकृति करवाई गई थी, जिसे जल्द ही तैयार कर आमजन के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र से 74.50 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। इनमें मावंडा से मेहाड़ा, राजोरा से बसई व झोझू से नानूलाली बावड़ी, पपुरना से रामकुमारपुरा डाबला तक सड़को का निर्माण करवाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं।
खेतड़ी के ऐतिहासिक खाली पड़े अजीत सागर बांध, मोड़ी ईलाखर बांध, रंवा बांध व काला भूजा बांध का जीर्णोद्धार कर पेयजल का सरंक्षण कर क्षेत्र में पेयजल की समस्या को दूर किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने मेहाड़ा से शिमला तक क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण करवाने, मेहाड़ा से पूर्व में चलने वाली रोडवेज बस को दोबारा से शुरू करवाने की मांग की।
इस दौरान विधायक ने पेयजल के लिए दस लाख रुपए देने तथा सड़क का निर्माण, रोडवेज बस का जल्द अधिकारियों से बात कर संचालन करवाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों की ओर से विधायक का साफा व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। इस मौके पर के सी गुर्जर, राजेंद्र गुर्जर, प्रिंसिपल गिरधारी लाल, ताराचंद लीलू, रोहतास लीलू, ख्याली राम लीलू, प्रिंसिपल ब्रह्मानंद दोचानिया, धर्मवीर, राजेंद्र यादव ढाणी, मोहर सिंह यादव, बेगराज, महावीर, ओमपाल, अर्जुन, सीताराम, राजकुमार, लीला बोहरा, फूलाराम, पूर्ण सिंह, हरिराम जागेदार, मातादीन, रामफल लीलू, भगवान सिंह मास्टर, मूलाराम नेता, हनुमान पचेरवाल, रूगनाथ लीलू, गाड़ाराम, सुरेश स्वामी, सतपाल मास्टर, राजेंद्र सरपंच, सतीश खटाना, शीशराम सहित अनेक लोग मौजूद थे।