15 लाख लूट के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार:दो युवकों से बंदूक की नोक पर की थी लूट, डिजिटल डॉलर का लेन-देन करने आए थे
15 लाख लूट के मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार:दो युवकों से बंदूक की नोक पर की थी लूट, डिजिटल डॉलर का लेन-देन करने आए थे

झुंझुनूं : डिजिटल डॉलर देने के बहाने दो युवकों से 15 लाख रुपए लूटने के मामले में झुंझुनूं पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया- मामले मे अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार चुके है। पूर्व में हंसासर निवासी अंकित को पकड़ा था। जबकि इस बार हंसासर निवासी अमित पुत्र मोहर सिंह को पकड़ा है।
अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 20 जुलाई की रात्रि को अपने दोस्तों के साथ मिलकर यूपी के दो युवकों से 15 लाख रुपए लूट लिए थे। दोनों युवक डिजिटल डॉलर के लेनदेन के लिए झुंझुनूं आए थे। इस संबंध में यूपी के अकरम ने 21 जुलाई को कोतवाली थाना में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया था कि सोशल साइट्स के माध्यम से उनकी जानकारी हंसासर निवासी अंकित पुत्र राजवीर से हुई। अंकित ने झांसा दिया कि वह डिजिटल डॉलर बेचता है।
15 लाख रुपए कैश छीनकर भागे
मैसेंजर से बात होने के बाद वह अपने दोस्त आतिफ फूल हसन के साथ डिजिटल डॉलर के लिए यूपी से झुंझुनूं आ गया। इसके बाद अंकित को फोन किया। उसने झुंझुनूं में मण्ड्रेला रोड़ स्थित होटल सन साइन के पास बुला लिया। वहा दो गाड़ी में सवार होकर आए 8 से 10 युवकों ने सिर पर बंदूक तानकर 15 लाख रुपए नगद सहित कपडे़ का बैग व अन्य दस्तावेज लेकर फरार हो गए। डिजिटल डॉलर भी नहीं दिए। इसके बाद पुलिस ने जांच कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।