प्रमिला सिंह का बेस्ट काउंसलर व मोटिवेटर अवॉर्ड के लिए चयन
प्रमिला सिंह का बेस्ट काउंसलर व मोटिवेटर अवॉर्ड के लिए चयन

सीकर : जयपुर की एकेडमिक संस्थान टेक्नो एक्सीलेंसी ने सीकर की काउंसलर व मोटिवेशनल स्पीकर प्रमिला सिंह का नाम शीर्ष पांच बेस्ट काउंसलर व मोटिवेटर में शामिल किया है। अवॉर्ड के लिए सैकड़ों प्रविष्टियों प्राप्त हुई। संस्थान हैड एवं को- ऑर्डिनेटर डॉ. कशयप ने बताया इन पांच प्रतिभागियों को संस्थान कैंपस में 15 अगस्त के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। शिक्षाविद प्रमिला सिंह ने 15 वर्ष पहले निशुल्क काउंसलिंग सेवा का कार्य शुरू किया था। वे अब तक कई स्टूडेंट्स की निशुल्क काउंसलिंग कर चुकी है। व्यक्तिगत व रिलेशनशिप काउंसलिंग से भी लोगों का सहयोग कर रही हैं।