तलवार से गला काटने की घटना निंदनीय, मुआवजा दें: गहलोत
तलवार से गला काटने की घटना निंदनीय, मुआवजा दें: गहलोत

जयपुर : पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि सलूंबर जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र में राजकीय शिक्षक शंकर लाल मेघवाल की तलवार से काटकर हत्या एवं उनके पिता डालचंद मेघवाल को घायल करने की घटना बेहद विचलित करने वाली है। प्रशासन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हमलावर की भी मृत्यु हो गई है। पुलिस को इस मामले की तह तक जाकर पता करना चाहिए कि इस जघन्य अपराध के पीछे की वजह क्या थी।
पीड़ित परिवार को न्याय सुनिश्चित किया जाए। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा राशि दी जानी चाहिए। राजस्थान में आए दिन ऐसी घटनाएं होना दिखा रहा है कि यहां पुलिस और सरकार का इकबाल दिनोंदिन कमजोर होता जा रहा है।