खेतड़ी के शहीद अजीत सिंह सोढा का मनाया बलिदान दिवस:शहादत को याद कर श्रद्धांजलि दी, बच्चों को देश सेवा के लिए किया प्रेरित
खेतड़ी के शहीद अजीत सिंह सोढा का मनाया बलिदान दिवस:शहादत को याद कर श्रद्धांजलि दी, बच्चों को देश सेवा के लिए किया प्रेरित

खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के चेलापुरी में देर शाम को युवाओं ने शहीद अजीत सिंह सोढ़ा का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा मोर्चा जिला महामंत्री निखिल शर्मा, विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष विजेश शाह, सोनू अग्रवाल थे, जबकि अध्यक्षता पार्षद नगेंद्र सिंह सोढा ने की।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने शहीद अजीत सिंह सोढ़ा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निखिल शर्मा ने कहा कि झुंझुनूं जिले को वीरों की भूमि के नाम से जाना जाता है, जिसमें बच्चों को जन्म से ही देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया जाता है। देश में सबसे अधिक सैनिक देने का गौरव जिले ने हासिल कर रखा है।
उन्होंने कहा कि शेखावाटी के वीर बहादुर जवान आज भी देश सेवा में लगे हुए हैं तथा सैकड़ों जवान देश की सेवा के लिए वीरगति को प्राप्त हो चुके हैं। यहां की मिट्टी में इतना शौर्य है कि देश की सीमा पर जब भी कोई हलचल होती है तो देश सेवा में लगे बहादुर जवान कभी अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटते हैं तथा अपने प्राणों का बलिदान देकर हमेशा के लिए कुर्बान होने का जज्बा रखते हैं। शहीदों की यादों को चिरस्थाई बनाने के लिए गांव-गांव में उनके स्मारक बनाकर प्रतिमा लगाई हुई है, जो देश सेवा के लिए युवाओं को प्रेरित करती है।
1984 में सेना में भर्ती हुए थे
शहीद अजीत सिंह सोढ़ा 29 जनवरी 1984 को भारतीय सेना की 13 ग्रेनेडियर में भर्ती हुए थे। सियाचिन ग्लेशियर में अमर चौकी पर अग्रिम युद्ध क्षेत्र में वर्ष 1990 में देश के लिए वीरगति को प्राप्त हो गए थे। उनकी बहादुरी पर भारतीय सेना ने उच्च तुगंता मेडल व सियाचीन ग्लेशियर मेडल भी नवाजा गया था।
इस मौके पर हिम्मत सिंह सोढा, योगेंद्र सोढा, विनय सिंह चौहान, डॉ सोमदत्त भगत, गजेंद्र जलंधरा, राजेंद्र प्रसाद, नवीन, नंदकिशोर शर्मा, अजीत सिंह तंवर, विजेंद्र सैनी, गजानंद कुमावत, पवन भार्गव, ज्योति भारद्वाज, शशि सैनी, रानी सरकार, राकेश राजोरिया, चांद मोहम्मद, सुखबीर सिंह, हिम्मत सिंह, लाल सिंह, योगेंद्र प्रताप सिंह, कृष्णा कंवर, दीया सोढा, मीना तंवर, लक्ष्मी इंदा, पूनम, मीना, सरिता सहित अनेक लोग मौजूद थे।