दीक्षांत समारोह में लोदीपुरा के प्रमोद को मिला गोल्ड मेडल
दीक्षांत समारोह में लोदीपुरा के प्रमोद को मिला गोल्ड मेडल

झुंझुनूं : जगदगुरु रामानंद आचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर का छठा दीक्षांत समारोह शनिवार को हुआ। राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में हुए समारोह में लोदीपुरा के प्रमोद शर्मा सहित 12 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल व 27 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि दी गई। समारोह के मुख्य अतिथि तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य थे। विशिष्ट अतिथि केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति प्रोफेसर श्रीनिवास वरखेड़ी थे। जानकारी के अनुसार प्रमोद शर्मा ने ज्योतिष आचार्य में राज्य स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर अतिथियों ने उन्हें गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रमोद ने इस उपलब्धि का श्रेय पिता दुर्गाराम शर्मा व शिक्षक हेमंत शर्मा नागौर किया दिया।