[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजकीय महादेवी खेडवाल माध्यमिक विद्यालय शिमला के नाम में अंग्रेजी माध्यम शब्द जुड़वाने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजकीय महादेवी खेडवाल माध्यमिक विद्यालय शिमला के नाम में अंग्रेजी माध्यम शब्द जुड़वाने की मांग

राजकीय महादेवी खेडवाल माध्यमिक विद्यालय शिमला के नाम में अंग्रेजी माध्यम शब्द जुड़वाने की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा 

शिमला : ग्राम शिमला में गत 3 वर्ष पूर्व राजकीय महादेवी बालिका माध्यमिक विद्यालय जो हिंदी मीडियम से चल रहा था उसको निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर में अंग्रेजी माध्यम में बदल दिया था तथा उस समय अनेक विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में बदला गया था तथा उनका नाम भी उस समय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम कर दिया गया था लेकिन राजस्थान में जो विद्यालय भामाशाहों के नाम पर व शहीदों के नाम पर तथा स्वतंत्रता सेनानीयो के नाम पर चल रहे थे उनको अंग्रेजी माध्यम में तो बदल दिया था तथा आदेश भी कर दिए थे कि इन विद्यालय में महात्मा गांधी के स्थान पर भामाशाहों के नाम या शहीद तथा स्वतंत्रता सेनानी के नाम अंकित रहेंगे निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर ने इन विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में तो परिवर्तित कर दिया लेकिन इनमें अंग्रेजी माध्यम शब्द आज तक नहीं जोड़ा गया है। खेतड़ी में आज भी ग्राम शिमला में राजकीय महादेवी बालिका माध्यमिक विद्यालय शिमला इसी नाम से चल रही है इसी के साथ ही गौरीर ग्राम में स्थित स्वतंत्रता सेनानी नेतराम सिंह माध्यमिक बालिका विद्यालय भी उसी नाम से चल रही है तथा गोठड़ा खेतड़ी नगर में भी शहीद धर्मपाल सिंह माध्यमिक विद्यालय आज भी उसी नाम से चल रहा है। इसके लिए संबंधित संस्था प्रधानों ने अनेक बार निदेशक माध्यमिक शिक्षा से अनुरोध भी किया है लेकिन उनके नाम आज तक परिवर्तन नहीं किए हैं इसके लिए संस्था प्रधानों ने पुनः निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर को पत्र लिखकर उनके नाम में अंग्रेजी माध्यम शब्द जुड़वाने की मांग की है ताकि भविष्य में आने वाले परेशानी से बचा जा सके क्योंकि इन विद्यालयों की जो टीसी ऑनलाइन कट रही है उनमें अंग्रेजी माध्यम न आकर विद्यालय का पुराना नाम ही आ रहा है।

Related Articles