जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : भोमिया बाबा मंदिर परिसर में शनिवार 27 जुलाई को सांय 5:30 बजे ग्राम शिमला में ग्रामीणों द्वारा सामूहिक यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। आसपास के क्षेत्र में आए दिन वर्षा हो रही थी लेकिन ग्राम शिमला में बरसात नहीं हो रही थी। इसके लिए ग्रामीणों ने ग्राम में यज्ञ करने का निर्णय लिया। पूर्व में भी 3 जुलाई को पंडित आचार्य अभिमन्यु पाराशर के नेतृत्व में 11 किलो घी से हवन किया गया था। उसे समय बरसात भी हुई थी लेकिन उसके बाद बरसात नहीं हुई इसके कारण ग्राम शिमला में बाजरे की खड़ी फसल सूखने जा रही है जिसके लिए आज ग्रामीणों ने पुनः सामूहिक यज्ञ हवन का आयोजन किया गया पंडित दामोदर मिश्र ने हवन पूजन कराया पूर्व सरपंच शिव ताज सिंह ने हवन में एक पूर्ण आहूति दी। हवन होते ही इंद्रदेव प्रसन्न हुए तथा ग्राम शिमला में बूंदा बांदी हुई । आज यज्ञ में आहुति देने वालों में कर्ण सिंह, विक्रम यादव, राजकुमार गुरुजी, जय सिंह प्रधान सतपाल यादव निशांत, दलीप कुमार, राजेंद्र यादव ढाणी नरेश यादव रामभरोष यादव विजय सिंह, रामसिंह, छाजूराम, इन्द्र सिंह, धर्मवीर पंच, अभिमन्यु सहित अनेक ग्रामीणों ने भाग लिया।