नहर के लिए 208 वें दिन भी धरने पर रहे ग्रामीण : पानी के लिए एक से दूसरे गांव भटकते फिरते हैं

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैण्ड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज 208 वें दिन भी धरना जारी रहा।
आज धरने पर पहुंची लुहार जाती की महिलाएं नगीना और ममता ने बताया किसानों ने नहर के लिए लगातार लगा रखा धरना जायज है सरकार इन्हें नहर दे-दे तो हमारा जीवन भी सरल होगा। क्योंकि हमारे जीवन का प्रत्येक पहलु भी इनसे जुड़ा हुआ है । पानी, रोजगार, खान पान, ये सब क्रियाकलाप सब हमारे जीवन से जुड़ा मामला किसानों से जुड़ा है। अतः सरकार को हमें पानी देना चाहिए और क्यों नादिरशाही हुक्म चला रखा है।
किसानों का जीवन बचेगा तो देश बचेगा । हमें एक गांव से दूसरे गांव भटकते हुए पानी की खोज में दस दस दिन लगते हैं। हमारे पशु, बच्चों को पानी नहीं होने से नहा नहीं पाते। प्यासे रहकर कई बार हमारा जीवन हाल बेहाल हो जाता है । एक-एक घड़ा पानी पीने का बहुत मुश्किल से मिलता है और उससे पुरे दिन काम चलता नहीं है, हम कैसे जिएं, क्या करें, कहां जाएं, किससे शिकायत करें, परन्तु जब पानी के बिना ही मरना पड़ेगा तो हम किसानों के साथ रहेंगे, इनका साथ देंगे। लड़ेंगे, मरेंगे, और नहर के लिए आगे बढ़ेंगे । बहुत ही जल्द बहुत बड़ा आन्दोलन होने वाला है इसमें हम भी इनके साथ मिलकर ईंट से ईंट बजाने से लेकर मातृभूमि को बचाने के लिए शहीद हो कर भी इसे बचाऐंगे।नहर के बिना नहीं रहेंगे ।
धरने पर आज नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, महिला विंग कमांडर सुनिता, रणधीर औला, ताराचंद तानाण, सुनिता बेनिवाल, मधु पुहानियां, नौजवान के जयन्त चौधरी, सौरभ सैनी, सत्तुभाई, अमित,करण कटारिया,प्रभुराम माली, महेश चाहर, गौरीशंकर, जयसिंह हलवाई, राजवीर, रामनिवास कुठानियां, रितिक,प्रमेश्वरी, वृतिका फोगाट, कमलेश, भगवती, सरोज, राजेश चाहर, आदि उपस्थित रहे