DRI का ई-सिगरेट पर सबसे बड़ा ऑपरेशन:दुबई,चीन और मलेशिया से आई सवा करोड़ की सिगरेट जयपुर में दो जगहों से पकड़ी,ई-सिगरेट बेचने वाला सुनील कुमार शर्मा गिरफ्तार
DRI का ई-सिगरेट पर सबसे बड़ा ऑपरेशन:दुबई,चीन और मलेशिया से आई सवा करोड़ की सिगरेट जयपुर में दो जगहों से पकड़ी,ई-सिगरेट बेचने वाला सुनील कुमार शर्मा गिरफ्तार
जयपुर : डीआरआई की टीम ने शुक्रवार को देर रात तक चले ऑपरेशन में विद्याधर नगर और सी-स्कीम से 8500 ई-सिगरेट जब्त की। डीआरआई द्वारा जब्त की गई सिगरेट का बाजार मूल्य करीब सवा करोड़ रुपए बताया जा रहा हैं। डीआरआई ने ई-सिगरेट की खरीद और बेचान करने वाले सुनील कुमार शर्मा को शुक्रवार दोपहर में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।. जहां से डीआरआई कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया हैं।
डीआरआई से जानकारी मिली है कि आरोपी सुनील कुमार शर्मा दुबई,मलेशिया और चीन से ई-सिगरेट को मंगवाता था। जयपुर और राजस्थान के अन्य कई जगहों पर आरोपी ऑनलाइन और होम डिलीवरी के माध्यम से यह ई-सिगरेट मनचाही रेटों पर बेच कर चौगुना मुनाफा कमा रहा था। देश में सरकार ने ई-सिगरेट की खरीद-बेचान के साथ-साथ विज्ञापन तक पर रोक लगा रखा हैं। जिसके बाद भी कई वैंडर्स हैं जो चोरी छिपे ई-सिगरेट की तस्कर की तरते हैं और बेचा करते हैं। ई-सिगरेट पर कार्रवाई के लिए केन्द्र सरकार ने एक गाइड लाइन भी जारी कर रखी हैं। यह गाईड लाइन हर राज्य के डीजीपी को जारी हो रखी हैं। जिस में साफ-साफ लिखा है कि ई-सिगनेट मानव के स्वास्थ्य के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं जिसे के चलते इस पर पूरी तरह से बैन लगना चाहिए। ई-सिगरेट की जानकारी अगर पुलिस के पास आती हैं तो पुलिस भी उस में कार्रवाई कर सकती हैं।
कुछ समय पहले ई-सिगरेट बेचने वाली वेबसाइटों के खिलाफ भी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक गाइड लाइन जारी हुई थी। जिस से उन साइडों को ही बंद कर दिया गया था जहां पर ई-सिगरेट के विज्ञापन या बेचने की जानकारी मिल रही थी। कुछ माह पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने ई-सिगरेट बेचने वालों के खिलाफ कड़े एक्शन की जानकारी पोर्टल पर साझा की थी।