[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सोहनलाल बाकोलिया बने अजाक अध्यक्ष


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सोहनलाल बाकोलिया बने अजाक अध्यक्ष

सोहनलाल बाकोलिया बने अजाक अध्यक्ष

सूरजगढ़ : भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी संगठन (अजाक) की सूरजगढ़ ब्लाक कार्यकारिणी गठन हेतु मोतीलाल डिग्रवाल की अध्यक्षता में एवं डॉ. संपत बारूपाल पूर्व डीडी (शिक्षा) के मुख्य आथित्य में अंबेडकर पुस्तकालय में बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से सोहनलाल बाकोलिया प्रधानाचार्य को अध्यक्ष व हीरालाल भूपेश प्रधानाचार्य को महासचिव तथा राधेश्याम चिरानिया पूर्व मैनेजर पीएनबी को कोषाध्यक्ष बनाया गया। अजाक जिला महासचिव गणपतराम रैगर एवं कोषाध्यक्ष उम्मेदसिंह गर्वा ने बताया कि अजाक कर्मचारियों एवं अधिकारियों का मजबूत संगठन है जो उनकी किसी भी समस्याओं एवं हितों के लिए तत्पर रहता है और सकारात्मक दृष्टिकोण सोच के साथ खड़ा रहता है। महावीर प्रसाद बाकोलिया पूर्व तहसीलदार, बाबूलाल बडगूजर पूर्व मैनेजर एसबीआई, रतिराम चेतीवाल, गुलझारीलाल चावला, छोटेलाल गजराज डीसी, ओमप्रकाश सेवदा, फूलचंद सुनिया, छोटेलाल सौकारिया, सज्जन कुमार कटारिया बैठक में शामिल रहे।

Related Articles