जयपुर में ‘आइडियल टीचर्स अवॉर्ड’ से 30 शिक्षकों का सम्मान
जयपुर में ‘आइडियल टीचर्स अवॉर्ड’ से 30 शिक्षकों का सम्मान

जयपुर : आल इंडिया आइडियल टीचर्स एसोसिएशन (AIITA) की यूनिट जयपुर की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार को इस्लामिक सेंटर के हॉल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले 30 शिक्षकों को आइडियल टीचर्स अवॉर्ड प्रदान किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कलेक्टर ए.आर. खान थे। विशेष अतिथियों में साहित्यकार रिजवान एजाजी, जमाते इस्लामी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मुहम्मद नाज़ीमुद्दीन, AIITA के स्टेट प्रेसिडेंट खालिद अख्तर और कारी मोहम्मद इशाक मौजूद रहे।
अमीर हलका नाज़ीमुद्दीन ने शिक्षकों को समाज और मुल्क की तरक्की में अपनी जिम्मेदारियों का एहसास कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षक नई पीढ़ी के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। साहित्यकार रिजवान एजाजी ने कहा कि शिक्षक देश के कर्णधार हैं, उनके बिना समाज में कोई तब्दीली संभव नहीं है। मुख्य अतिथि ए.आर. खान ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक यदि अपनी योग्यता को निरंतर बढ़ाते रहें और काम से कभी मना न करें, तो यही उनकी सफलता का राज है।
इस अवसर पर डॉ. रेशमा शेख, बृज मोहन कुमावत, मुहम्मद सरफराज, मुदस्सर खान, शाकिर अंसारी, शादमा खातून, जानिसार हमीद, प्रिया गुप्ता, नंदिनी, मुहम्मद आदिल साबरी, परवीन बानो, निदा खान और मुहम्मद अकरम सहित 30 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।