प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह रकमा के तत्वाधान में संपन्न हुआ
पत्रकारिता क्षेत्र में चूरू से मोहम्मद अली पठान को सम्मानित किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिएशन की तरफ से प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह गोयनका टाउन हॉल में रखा गया जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ एवं अध्यक्ष्ता की शहर इमाम पीर सैयद मोहम्मद अनवार नदीम उल कादरी ने वशिष्ठअतिथियो में चूरू विधायक हरलाल सहारण , पूर्व मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष हिदायत खान धोलिया, आई पी एस अशफाक हुसैन ,आई पी एस जाकिर हुसैन, डॉ गुलाम हुसैन डिप्टी रजिस्ट्रार राजस्थान टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी कोटा, खादिम हुसैन खत्री अध्यक्ष केजीएन कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एण्ड हॉस्पिटल सीकर, अतीक अहमद प्रदेश अध्यक्ष रकमा, हाजी अब्दुल हबीब अनवरी पूर्व हज कमेटी चूरू, रोनके स्टेज रहे।
जिले भर की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया और अल्पसंख्यक बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच दी गई। चूरू से जनमानस शेखावाटी के ब्यूरो चीफ मोहम्मद अली पठान को पत्रकारिता क्षेत्र में सम्मानित किया गया। जिले भर से आए हुए सभी प्रतिभाओं को प्रस्तति पत्र एवं मोम्टो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में गणमान्य नागरिक पहुंचे टाउन हॉल खचाखच भर रहा महिलाओं की भी बराबरी की संख्या और भागीदारी रही सभी वक्ताओं ने अल्पसंख्यक के विकास और शिक्षा के क्षेत्र पर जोर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत शहर काजी हाजी अहमद अली शाह ने कुरान ए पाक की आयत पढ़कर की रखने के डॉक्टर कदिर हुसैन, डॉक्टर अहसान गोरी, अध्यक्ष नियाज खान ने सभी का आभार व्यक्त किया ।सम्मान समारोह का सफल संचालन संयुक्त रूप से डॉ शमशाद अली प्रोफेसर एवं मुकुल भाटी प्रिंसिपल एवं मोटिवेशन स्पीकर ने किया।