विवाहिता की गला रेतकर हत्या, पीहर पक्ष ने देवर पर लगाया आरोप
विवाहिता की गला रेतकर हत्या, पीहर पक्ष ने देवर पर लगाया आरोप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रूस्तम अली खान
सरदारशहर : शहर के वार्ड 45 में रविवार सुबह 26 वर्षीय विवाहिता की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया और एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतका के पीहर पक्ष को भी मौके पर बुलाकर छानबीन शुरू की गई।
थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि मृतका पूनम (पुत्री विद्याधर, निवासी डेलवा डूंगरगढ़) की शादी वर्ष 2021 में सरदारशहर निवासी कपिल कुमार पुत्र गिरधारीलाल पारीक के साथ हुई थी। विवाह के बाद से ही पूनम को उसका पति कपिल और देवर हितेश दहेज के लिए परेशान करते थे। कई बार सामाजिक पंचायत में समझाइश भी की गई, जिसके बाद दोनों ने उसे परेशान न करने का आश्वासन दिया था।
रिपोर्ट के अनुसार, कपिल काम के सिलसिले में बाहर रहता था। इस दौरान देवर हितेश की नीयत पूनम पर खराब रहने लगी और उसने कई बार उसके साथ जबरदस्ती की कोशिश की। विरोध करने पर पूनम को धमकाया गया कि यदि उसने किसी को बताया तो उसकी बच्ची को जान से मार देंगे। शनिवार को भी हितेश ने दुष्कर्म का प्रयास किया, जिसकी जानकारी पूनम ने अपनी मां को फोन पर दी। मां ने आश्वस्त किया कि वे जल्द ही आकर उसे साथ ले जाएँगी।
रविवार सुबह करीब 5 बजे पूनम के पिता विद्याधर को फोन आया कि पूनम छत से गिरकर घायल हो गई है। लगभग 20 मिनट बाद फिर सूचना दी गई कि उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई।
पीहर पक्ष का आरोप है कि पूनम की हत्या उसके देवर हितेश ने गलत नीयत से की, जबकि उसका भाई ईश्वर इसमें सहयोगी रहा। घटना के समय सास-ससुर मंदिर गए हुए थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच डीवाईएसपी सत्यनारायण गोदारा को सौंपी है। मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।