बिना नोटिस कर्मचारियों को हटाने का आरोप:पीएमओ को दिया ज्ञापन, वापस लगाने की मांग की
बिना नोटिस कर्मचारियों को हटाने का आरोप:पीएमओ को दिया ज्ञापन, वापस लगाने की मांग की

नवलगढ़ : झुंझुनूं के एक एनजीओ ने बिना नोटिस दिए नवलगढ़ के जिला अस्पताल में लगाए गए करीब 21 कार्मिकों को हटा दिया गया है। इन कर्मचारियों के स्थान पर अब नए कार्मियों को जिला अस्पताल में लगाया गया है। हटाए गए कार्मिकों ने शुक्रवार को पीएमओ डॉ. सुनील सैनी को ज्ञापन देकर नोटिस दिए बिना हटाने पर विरोध जताया।
कुछ कर्मचारियों का कहना हैं कि वे पिछले पांच साल से एनजीओ के जरिए अस्पताल में काम कर रहे है, कोरोनाकाल के दौरान उन्होंने शानदार काम किया, कम वेतन में भी काम करना जारी रखा, लेकिन जब वेतन बढ़ा तब उनको नौकरी से निकाल दिया गया। काम से निकालने के पहले उनको नोटिस नहीं दिया गया। काम से हटाए जाने पर पर वे बेरोजगार हो गए। एनजीओ ने जिन नए युवकों को लगाया है, उनके कागजातों की भी जांच नहीं की है। निकाले गए कार्मिकों ने पीएमओ से वापस लगाने की मांग की है।
पीएमओ ने कहा कि एनजीओ की ओर से कर्मचारियों की लिस्ट भेजी गई थी, जिसके बाद कर्मचारियों को अस्पताल में लगा दिया गया। युवा नेता नरेंद्र कड़वाल ने भी युवाओं को नौकरी से निकालने पर विरोध जताया है। इस मौके पर प्रवीण शर्मा, मुकेश कुमार, कर्णसिंह, सुनील, सलीना, मुकेश कुमार, अनूप रोलन, मनीषा, नादिल, फरमान, रोहिताश आदि मौजूद थे।