ग्रामीण बैंक में सॉफ्टवेयर एकीकरण के चलते 22 से 26 अगस्त तक लेनदेन बाधित
ग्रामीण बैंक में सॉफ्टवेयर एकीकरण के चलते 22 से 26 अगस्त तक लेनदेन बाधित
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजस्थान ग्रामीण बैंक में तकनीकी माइग्रेशन और सॉफ्टवेयर एकीकरण की प्रक्रिया के कारण आगामी दिनों में बैंकिंग कार्य प्रभावित रहेंगे।
क्षेत्रीय प्रबंधक सज्जन कुमार सिहाग ने जानकारी दी कि पूर्ववर्ती राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (e-RMGB) और बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (e-BRKGB) के समामेलन के बाद राजस्थान ग्रामीण बैंक राज्य का एकमात्र क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बन गया है। यह बैंक करीब 1600 शाखाओं और 26 क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से पूरे राजस्थान में सेवाएं प्रदान कर रहा है।
सिहाग ने बताया कि तकनीकी माइग्रेशन और सॉफ्टवेयर एकीकरण के चलते –
- चैक क्लियरिंग की सभी प्रक्रियाएं 22 से 26 अगस्त 2025 तक बंद रहेंगी।
- डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, AEPS और बीसी चैनल 23 से 26 अगस्त 2025 तक अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।
बैंक ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अपने वित्तीय लेनदेन उपरोक्त तिथियों से पहले निपटा लें। 27 अगस्त 2025 से सभी बैंकिंग सेवाएं पूर्ववत रूप से शुरू हो जाएंगी।