जलदाय विभाग के बोरिंग से कनेक्शन देने पर विवाद:विरोध के बाद लौटे अधिकारी, एईएन बोले-वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे
जलदाय विभाग के बोरिंग से कनेक्शन देने पर विवाद:विरोध के बाद लौटे अधिकारी, एईएन बोले-वैकल्पिक व्यवस्था करेंगे

पिलानी : पिलानी के वार्ड नंबर 10 में आज पुरानी नगरपालिका के पास जलदाय विभाग के बोरिंग से कनेक्शन को लेकर बवाल मच गया। विरोध को देखते हुए कनेक्शन के लिए आए जलदाय विभाग के कर्मचारियों और पुलिस को वापस लौटना पड़ा।
वार्डवासियों के साथ जलदाय विभाग की कार्रवाई का विरोध कर रहे पार्षद नबील खान ने आरोप लगाया कि जलदाय विभाग राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग कनेक्शन करवाने पर आमादा हैं। नबील खान ने बताया कि पहले भी जलदाय विभाग ने इस कनेक्शन के लिए अपने कर्मचारी भेजे थे, जिसका यहां के लोगों ने विरोध किया था। नबील खान ने कहा कि राज और राजकार्य में बाधा की धमकियां दी जा रही हैं।
पार्षद नबील खान ने बताया कि वार्ड नंबर 6, 9 और 10 के 300 घरों को इस बोरिंग से पानी की सप्लाई की जाती है, वो भी रोजाना नहीं बल्कि 3 दिन में एक बार। अब अगर सीधे बोरिंग से ही जलदाय विभाग यह कनेक्शन करता है, तो इसका लाभ केवल 4 ही घरों को मिलेगा जिन्हें रोजाना निर्बाध पानी उपलब्ध होगा। जबकि 300 घरों के लोग इसके बाद पानी से वंचित हो जाएंगे।
वार्डवासियों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर ये कनेक्शन नहीं होने देंगे। विरोध के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय महिला पुरुष पार्षद नबील खान के नेतृत्व में सड़क पर उतर आए और जम कर नारेबाजी की।
लोगों को परेशानी हो ऐसा काम नहीं किया जाएगा-एईएन
पीएचईडी एईएन डालचंद सैनी से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि बोरिंग से कनेक्शन के लिए आवेदन मिला था, जिसके लिए कर्मचारियों को भेजा गया था लेकिन वार्डवासियों के विरोध को देखते हुए कनेक्शन नहीं किया गया। जलदाय विभाग ऐसा कोई काम नहीं करेगा, जिससे लोगों को परेशानी हो। जिन्होंने कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, उनके लिए कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।