[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

समर्पित स्टाफ के समन्वित प्रयास विद्यालय विकास का मूल मंत्र है  : ढाका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

समर्पित स्टाफ के समन्वित प्रयास विद्यालय विकास का मूल मंत्र है  : ढाका

मोहम्मद फारूक खान ने मलसीसर से कार्यमुक्त होकर बाडेट में उप प्रधानाचार्य का पद भार ग्रहण किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राउमावि बाडेट में विद्यालय अवलोकन व सम्बलन के दौरान स्टाफ सदस्यों व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मनोज ढाका ने कहा कि, किसी भी विद्यालय के संस्थाप्रधान व स्टाफ सदस्यों द्वारा समर्पण भाव के साथ किये गए समन्वित प्रयासों से ही विद्यालय उत्कृष्ट बन सकता है,कोई अकेला कभी सफल नही हो सकता।

उन्होंने प्रवेशोत्व के दौरान घर घर जाकर विद्यालय की उपलब्धियों व सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को लाभान्वित करने वाली योजनाओं के प्रचार प्रसार के निर्देश दिए।

मीटिंग को सम्बोधित करते हुए एपीसी समसा कमलेश तेतरवाल ने वृक्षारोपण के महत्व व उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के हरे भरे परिसर व इस वर्ष लगाए गए ग्यारह सौ नए पेड़ो के लिए विद्यालय परिवार की सराहना की।

तेतरवाल ने शालादर्पन के विभिन्न मॉड्यूल्स का अपडेशन, आईसीटी लेब, पुस्तकालय का बेहतर उपयोग करने, यू डाइस का कार्य समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आईसीटी लेब व पुस्तकालयों को लेकर नवाचारों के लिए जिला कलेक्टर के विशेष निर्देश है तथा क्लेक्टर मेम स्वयं भी निरीक्षण करेंगी।

शनिवर को ही मोहम्मद फारूक खान ने मलसीसर से कार्यमुक्त होकर बाडेट में उप प्रधानाचार्य का पद भार ग्रहण किया जिनका शिक्षा अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वागत कर बधाई दी।

बाडेट सरपंच प्रतिनिधि यशपाल ने विद्यालय के नामांकन वृद्धि, शैक्षिक व भौतिक विकास करवाने में ग्राम पंचायत व ग्रामीणों का पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।

इस मौके पर कक्षा 6 के लिए पुस्तकों की कमी बताने पर तत्काल नोडल विद्यालय से बात कर सोमवार को पुस्तकें उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई।

इसके बाद ढाका व तेतरवाल ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय चिमनपुरा का अवलोकन किया। विद्यालय के प्रति ग्रामीणों व विद्यार्थियों में अत्यधिक उत्साह देखकर उनके प्रयासों की सराहना की तथा नामांकन के अनुसार अध्यापक लगाने की मांग पर जल्द ही उच्च अधिकारियों से स्वीकृति लेकर लगाने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय में तीन अध्यापकों की व्यवस्था ग्रामीणों ने अपने स्तर पर कर रखी है।

इस अवसर पर बाडेट प्रधानाचार्य महावीर मीणा, मलसीसर प्रधानाचार्य अंजू कपूरिया, सरपंच प्रतिनिधि यशपाल, पूर्व सरपंच रामेश्वर लाल मीणा, चिमनाराम फरडोलिया, डॉ नवीन ढाका, दीपक मील, तौफीक, नवीन, अरविंद, रामजीलाल, पूनम, मनोज कपूरिया, मनफूल, नेमीचंद, हरिराम, अनूप, यशपाल, अशोक मीणा, इंद्राज फरडोलिया, अजयसिंह ख्याली, शंकरलाल जांगिड़ आदि उपस्थित रहे।

Related Articles