NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने की तीन और गिरफ्तारी, भरतपुर मेडिकल कॉलेज के दो छात्र शामिल
नीट यूजी पेपर लीक के मामले में सीबीआई ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें भरतपुर मेडिकल कॉलेज के दो छात्र भी शामिल हैं।

भरतपुर : पटना नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने भरतपुर मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मेडिकल छात्रों की पहचान कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र कुमार के रूप में हुई है। सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टेक्निकल सर्विलेंस टीम ने परीक्षा के दिन उनके हजारीबाग में मौजूद होने की पुष्टि की है। गिरफ्तार किया गया दूसरा शख्स शशि कुमार पासवान एक ‘ऑलराउंडर’ है जो कि सरगना को हर तरह की मदद मुहैया करा रहा था।