अन्नपूर्णा रसोई नगर परिषद झुंझुनूं में 50 प्रभुजनों को निशुल्क भोजन करवाया गया
अन्नपूर्णा रसोई नगर परिषद झुंझुनूं में 50 प्रभुजनों को निशुल्क भोजन करवाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : लायंस क्लब झुंझुनूं के तत्वाधान में 14 जुलाई रविवार को पीडीजी एमजेएफ लायन एस के केजडीवाल के आर्थिक सौजन्य से स्वर्गीय वासुदेव प्रसाद केजडीवाल की पुण्य स्मृति में अन्नपूर्णा रसोई नगर परिषद झुंझुनूं में 50 प्रभुजनों को निशुल्क भोजन करवाया गया। इस अवसर पर पीडीजी एमजेएफ लायन एसके केजडीवाल, जॉन चेयर पर्सन एमजेएफ लॉयन अमरनाथ जांगिड़, लायन डॉक्टर बबीता कुमावत अध्यक्ष, क्लब सचिव लायन गोपाल कृष्ण गुप्ता, महिपाल सिंह, विनीता शर्मा, शकुंतला पुरोहित, डाक्टर देवेंद्र सिंह शेखावत, शिव कुमार जांगिड़ , डॉक्टर एस एन नरूका , डॉ उम्मेद सिंह शेखावत सहित अन्य जन उपस्थित थे l