[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीचे तारों के कारण कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नीचे तारों के कारण कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

लाइनो के क्रॉसिंग के कारण भी दिन भर रहती है विद्युत कटौती जारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा

शिमला : ग्राम शिमला पावर हाउस को कहने को तो सिटी सेवा से जोड़ रखा है लेकिन इसकी हालत बद से बदतर है इसमें दिन भर बिजली की आवा जाई जारी रहती है पूरे दिन में मात्र 5 से 6 घंटे तक ही बिजली आती है बाकी कटौती रहती है इसके लिए जब कर्मचारियों को फोन कर कहा जाता है तो वो कहते हैं कि क्रॉसिंग के कारण लाइन काट रखी है या ठेकेदार ने सीडाउन ले रखा है जिसके कारण लाइन काट रखी है दिन भर उनका एक ही उत्तर रहता है की लाइन पर क्रॉसिंग अधिक है जिसके कारण बिजली की कटौती कर रखी है इस संबंध में अधिकारियों का अनेक बार ध्यान आकर्षित किया गया है कि वो इन क्रॉसिंगों को सही कराए ताकि ग्राम शिमला की विद्युत सप्लाई बहाल हो सके लेकिन वो इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण ग्राम शिमला में दिन भर बिजली की आवा जाहि लगी रहती है आम जन परेशान रहता है ।

ग्रामीणों ने इस विद्युत कटौती को बंद करवाने के लिए अब धरना व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा पावर हाउस शिमला में एक लाइन काफी नीची हो रही है जिसके लिए ठेकेदार को तथा अधिकारियों को बार-बार बोला भी जा चुका है लेकिन ठेकेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है यही नहीं ठेकेदार ने एक नई लाइन शिमला से रवा के लिए खींची है वह भी उसी के ऊपर से खींच दी नीचे वाली लाइन को ऊंची नहीं की जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । ग्रामीणों व कर्मचारियों ने अनेक बार इस तरफ ठेकेदार का ध्यान भी आकर्षित किया था लेकिन वो इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा हैं। महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष रीना शर्मा ने इसकी शिकायत अब अधिकारियों से की है तथा कहा है कि वो तत्काल इस लाइन को ऊंचा करवाए ताकि बे वजह होने वाली बड़ी घटना से बचा जा सके।

Related Articles