[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूधाम में चार लाख लीटर पानी की टंकी के लिए भूमि पूजन, चार करोड़ की जल परियोजना से मिलेगा जल संकट से निजात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खाटूधाम में चार लाख लीटर पानी की टंकी के लिए भूमि पूजन, चार करोड़ की जल परियोजना से मिलेगा जल संकट से निजात

खाटूधाम में चार लाख लीटर पानी की टंकी के लिए भूमि पूजन, चार करोड़ की जल परियोजना से मिलेगा जल संकट से निजात

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

खाटूश्यामजी : सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या के समाधान के लिए अमृत-2 योजना के तहत चार करोड़ की लागत से जल परियोजना का शुभारंभ हुआ। रावण टीला के सामने श्मशान भूमि पर बनने वाली चार लाख लीटर क्षमता वाली उच्च जलाशय टंकी का भूमि पूजन पूर्व पार्षद सीताराम मर्मी ने नारियल फोड़कर किया।इस अवसर पर ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष श्याम सुंदर पुनिया, निवर्तमान पार्षद राजवीर, मुकेश गढ़वाल, पुरुषोत्तम कुमावत, श्रवण कुमार रूलानिया, चेतन शर्मा, नानूराम कुलडिया, दौलतराम सीमार व जलदाय विभाग के जगदीश प्रसाद जाखड़ सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कनिष्ठ अभियंता दीपेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि योजना के अंतर्गत 4 लाख लीटर क्षमता वाली टंकी के साथ 2 लाख लीटर का सीडीआर टैंक, पांच किलोमीटर नई पाइपलाइन, 10 किलोमीटर वितरण लाइन और कुल 9 नए ट्यूबवेल का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से दो गीला की ढाणी रोड पर और तीन लामिया रोड पर स्थापित होंगे।टंकी का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और अन्य कार्य भी जल्द गति पकड़ेंगे। अमृत-2 योजना के तहत शुरू हुई यह परियोजना नगरवासियों और श्रद्धालुओं के लिए वरदान साबित होगी जिससे गर्मी और तीर्थ सीजन में जल संकट से राहत मिलेगी।स्थानीय नागरिकों ने इस पहल पर संतोष व्यक्त करते हुए सरकार का आभार जताया और आशा जताई कि परियोजना समय पर पूरी होकर खाटूधाम में पेयजल समस्या को स्थायी रूप से दूर करेगी।

Related Articles