चिड़ावा में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बिजली पोल को मारी टक्कर:ड्राइवर फरार, पुलिस ने गाड़ी जब्त की, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- हो सकता था बड़ा हादसा
चिड़ावा में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बिजली पोल को मारी टक्कर:ड्राइवर फरार, पुलिस ने गाड़ी जब्त की, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा- हो सकता था बड़ा हादसा

चिड़ावा : चिड़ावा के पिलानी रोड पर शनिवार शाम एक स्कॉर्पियो बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर से पोल और तार टूटकर जमीन पर गिर गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो तेज गति में थी और चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया। टक्कर के बाद चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचित कर सप्लाई बंद करवाई। इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
सूचना मिलते ही चिड़ावा थाने से सब-इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, सूचना अधिकारी महेंद्र यादव, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार और ड्राइवर जोगेंद्र बराला मौके पर पहुंचे। बिजली विभाग की टीम सचिन, प्रदीप पायल, लाल सिंह और रविंद्र सिंह ने भी मौका-मुआयना किया।
पुलिस ने बताया कि टूटे तारों से करंट फैलने का खतरा था। हालांकि, समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से स्कॉर्पियो को थाने पहुंचाया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।