उदयपुरवाटी में सड़क पर बवाल! बोलेरो और बाइक टक्कर के बाद मारपीट का वीडियो वायरल
उदयपुरवाटी में सड़क पर बवाल! बोलेरो और बाइक टक्कर के बाद मारपीट का वीडियो वायरल

उदयपुरवाटी : कस्बे के जयपुर रोड पर सरकारी अस्पताल के पास मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो तीन दिन पुराना है, जिसमें बोलेरो और मोटरसाइकिल की टक्कर के बाद विवाद ने उग्र रूप ले लिया।
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सड़क किनारे एक सरकारी रोडवेज बस खड़ी है। विवाद के दौरान सड़क पर बोलेरो गाड़ी अचानक मोटरसाइकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मारती है। इस विवाद के बीच दोनों पक्षों में बहस शुरू होती है और मामला मारपीट में बदल जाता है।
वीडियो में कई लोग आपस में भिड़ते और हाथापाई करते दिखाई दे रहे हैं। राहगीरों ने इस दृश्य को देखकर अफरातफरी का माहौल बताया। घटना की वजह से कुछ देर तक जयपुर रोड पर जाम जैसी स्थिति भी बन गई।
उदयपुरवाटी थाना पुलिस ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो में नजर आ रहे लोगों की पहचान की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद मारपीट में शामिल लोगों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी