युवा आदर्श फाउंडेशन ने लगाए पौधे व संरक्षण का संकल्प लिया
युवा आदर्श फाउंडेशन ने लगाए पौधे व संरक्षण का संकल्प लिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : धरती को हरि-भरी रखने के लिए शहर के अलग अलग क्षेत्रो में फाउंडेशन के पदाधिकारी बरसात होने के साथ ही पौधरोपण करने लगे है। फाउंडेशन के संस्थापक पुलकित मेघवाल ने बताया कि सुमन नगर चंद्रसेल मेन रोड व देवनारायण मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया तथा वहा के निवासियों को अपने घर के सामने एक – एक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। और यह अभियान लगभग एक सप्ताह तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर सारांश सुमन, समीर कटारिया, बंटी सिंह, हरिओम सुमन, चिंटू भैया, रवि वर्मा, राकेश सुमन(छोटू) आदि सदस्य मौजूद रहे।